रांची: राजधानी रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप से आहत छात्रा ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था.
चारों आरोपी गिरफ्तार
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा से हुए गैंगरेप के चारों आरोपी को रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. छात्रा की मां के द्वारा छात्रा के सुसाइड के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमे गैंगरेप से आहत होकर छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया था.
दो पन्नों को सुसाइड नोट मिला था
छात्रा के परिजनों के मुताबिक बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके दोस्तों ने छह मार्च को रांची के कोकर इलाके में बहला फुसला कर बुलाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. इस घटना के बाद से ही वह डिप्रेशन में थी. गैंगरेप के बाद भी उसके दोस्त उसे लगातार जलील करते रहे, जिससे वह परेशान हो गई इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी. छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी मां को लिखा था कि वह आरोपियों को जरूर सजा दिलवाए. सुसाइड नोट में छात्रा ने सभी आरोपियों के नाम और फोन नंबर भी लिखे थे.
घर में अकेली थी छात्रा, तभी किया सुसाइड
रांची के अपने घर में बीएयू की छात्रा अपनी मां, बहन और भाई और एक अन्य सदस्य के साथ रहती थी. घटना से दो दिन पहले परिवार के सारे सदस्य किसी जरूरी काम से रामगढ़ चले गए थे. छात्रा घर पर अकेले ही थी, पड़ोस में रहने वाली उसकी एक चचेरी बहन छात्रा के साथ रात में रहती थी. पांच मई को जब चचेरी बहन सोने के लिए छात्रा के घर गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला. छह मई की सुबह साढ़े नौ जब तक जब छात्रा घर से बाहर नहीं आयी तो चचेरी बहन ने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी थी.
दरवाजा तोड़ने के बाद जब पड़ोसी घर में घुसे तो देखा कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. करीब एक बजे मां, बहन, भाई समेत अन्य लोग रामगढ़ से रांची पहुंचे. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने कमरे की तलाशी की, तलाशी के दौरान पुलिस को एक डायरी में दो सुसाइड नोट मिले. जिसमें छात्रा ने खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात लिखी थी. उसने आंनद मिंज और उसके दोस्तों में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस मामले में छात्रा की मां ने आनंद मिंज के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आंदन समेत चार को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: