जोधपुर. केंद्रीय मंत्री और भाजपा से तीसरी बार प्रत्याशी बने गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रधान चुनाव कार्यालय में नमो होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शेखावत ने उनके साथ गुलाल की होली खेली.वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा अपने गांव में लोगों से रामा श्यामा करते नजर आए. उचियारड़ा पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल से भी मिले. जसोल की पत्नी के निधन के बाद पहला त्योहार होने से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर सहित प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उचियारड़ा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर के सभी मतदाताओं को होली की शुभकामनाएं दी. रविवार शाम को जोधपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ होली सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें आने वाले चुनाव के लिए सक्रिय होने का आह्वान किया.
पढ़ें: जोधपुर में दो सियासी प्रतिद्वंद्वियों का 'मिलन', चंग की थाप पर थिरके शेखावत और उचियारड़ा
कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पूरे जोश खरोश से कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. वे अपने लोगों के चेहरे पर गुलाल लगाते नजर आए. चंग भी बजाया. सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने पर पाक विस्थापित भील समाज के लोगों ने शेखावत का धन्यवाद स्थापित किया और उनके कार्यालय में होली खेलने पहुंचे. इस मौके पर शेखावत ने भीलों के प्रतीक कमान पर प्रत्यंचा चढ़ा कर तीर भी चलाया.
शहर में निकल रही टोलियां, शाम को श्लील गायन: शहर में होली खेलने के लिए लगातार लोगों के टोलियां गली मोहल्ले में निकल रही है. घंटाघर क्षेत्र में स्थित कई गेस्ट हाउस में विदेशी मेहमानों ने भी होली खेली. शाम को भीतरी शहर में श्लील गायन का आयोजन होगा, जिसमें कई गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे. पूरे शहर से लोग उनको सुनने के लिए पहुंचेंगे.