ETV Bharat / state

भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - Leopard resuced from well

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 12:19 PM IST

जिले के कट्टीवाड़ा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंजुआ भोजन की तलाश में एक रिहायशी इलाके तक आ गया. इसी दौरान भागते हुए तेंदुआ बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

ALIRAJPUR LEOPARD FELL INTO WELL
भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ (Etv Bharat)

अलीराजपुर : जिले के कट्टीवाड़ा में कुएं गिर तेंदुए को निकालने में वन विभाग की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग की टीम ने कुएं में पिंजरा उतारकर तेंदुए को रेस्क्यू किया. इसके बाद कुएं से बाहर निकाले गए तेंदुए को कट्टीवाड़ा के जंगलों में वापस छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया, '' भोजन की तलाश में यह तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र की तरफ आ गया था. जहां बिना मुंडेर के कुएं में वह गिर गया. सुबह जब किसान ने तेंदुए को देखा तो वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुएं के अंदर पिंजरे को उतारा और कुछ घंटे की मेहनत के बाद तेंदुआ पिंजरे में आ गया.''

देखें रेस्क्यू का वीडियो (Etv Bharat)

Read more -

रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव

कट्टीवाड़ा में बड़ी संख्या में तेंदुए

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कट्टीवाड़ा के जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए मौजूद है. कई बार यह भोजन की तलाश में गांव के पास आ जाते हैं. चंद्रशेखर आजाद नगर के पास भी तेंदुआ भोजन की तलाश में आ पहुंता था और कुएं में गिरने के बाद वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. फिलहाल तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण किया गाय ,है जिसके बाद उसे कट्ठीवाड़ा के जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जाएगा.

अलीराजपुर : जिले के कट्टीवाड़ा में कुएं गिर तेंदुए को निकालने में वन विभाग की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग की टीम ने कुएं में पिंजरा उतारकर तेंदुए को रेस्क्यू किया. इसके बाद कुएं से बाहर निकाले गए तेंदुए को कट्टीवाड़ा के जंगलों में वापस छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया, '' भोजन की तलाश में यह तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र की तरफ आ गया था. जहां बिना मुंडेर के कुएं में वह गिर गया. सुबह जब किसान ने तेंदुए को देखा तो वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुएं के अंदर पिंजरे को उतारा और कुछ घंटे की मेहनत के बाद तेंदुआ पिंजरे में आ गया.''

देखें रेस्क्यू का वीडियो (Etv Bharat)

Read more -

रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव

कट्टीवाड़ा में बड़ी संख्या में तेंदुए

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कट्टीवाड़ा के जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए मौजूद है. कई बार यह भोजन की तलाश में गांव के पास आ जाते हैं. चंद्रशेखर आजाद नगर के पास भी तेंदुआ भोजन की तलाश में आ पहुंता था और कुएं में गिरने के बाद वह बाहर नहीं निकल पा रहा था. फिलहाल तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण किया गाय ,है जिसके बाद उसे कट्ठीवाड़ा के जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.