ETV Bharat / state

अलीगढ़ में CM योगी बोले- कांग्रेस-सपा के अंदर जिन्ना की आत्मा, बेटियों से अभद्रता करने वालों को रास्ते में मिलेंगे यमराज - CM Yogi Adityanath in Aligarh

अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 675 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही नौवजवानों को नियुक्ति पत्र और छात्रों को टैबलेट वितरित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 3:18 PM IST

अलीगढ़ : खैर विधानसभा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सपा और बसपा को अराजकता और तुष्टीकरण वाली पार्टी बताया. सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पार्टी अव्यवाथ फैलाने का काम करती है. यह भेदभाव जातिवाद की राजनीति करती है और जाति के नाम पर अराजकता फैलाती है. यह राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं करती है.

सीएम ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई तो सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल और राजा महेंद्र प्रताप सिंह को सम्मान दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी है. यह सबका साथ, सबका विकास नहीं करती है. सत्ता मिलने पर इन्होंने अवसरों का दुरुपयोग किया है. इनके शासन में बेटी को सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने कोलकाता की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस ने इस पर कुछ नहीं बोला. इस घटना को लेकर उन्होंने बेशर्मी दिखाई है. वही, अयोध्या, कन्नौज की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि है यह पार्टी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी. (Video Credit : ETV Bharat)

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है. जिन्ना ने देश का विभाजन कराया था और अंतिम समय पर घुट-घुट कर मर गया. क्योंकि उन्होंने समाज को बांटने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सपा ने प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था. बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार में सुरक्षा सम्मान दिया जा रहा है. जो कानून हाथ में लेने का काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. हम भेदभाव किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. बेटी की सुरक्षा और व्यापारियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे. अगर किसी ने दुस्साहस किया तो उसका रास्ता सीधे यमराज के पास पहुंचाएंगे. उन्होंने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र भी किया. सीएम ने कहा कि हम सुरक्षा व सम्मान सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे. उसकी कई पीढ़ियों के पास जो अनैतिक व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, उस संपत्ति को जब्त करके गरीबों मे बांटने का काम करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल से अलीगढ़ के लिए 705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इशके साथ ही रोजगार मेले मेले में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान छात्रों को टैबलेट भी वितरित किया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की जनसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें वजह - Finance Minister apologize

यह भी पढ़ें : यूपी के अलावा क्यों दूसरे राज्यों से भी आ रही सीएम योगी की जनसभा की डिमांड, क्या है भाजपा की रणनीति?, पढ़िए डिटेल - After Modi cm yogi popular leader

अलीगढ़ : खैर विधानसभा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सपा और बसपा को अराजकता और तुष्टीकरण वाली पार्टी बताया. सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पार्टी अव्यवाथ फैलाने का काम करती है. यह भेदभाव जातिवाद की राजनीति करती है और जाति के नाम पर अराजकता फैलाती है. यह राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं करती है.

सीएम ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई तो सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल और राजा महेंद्र प्रताप सिंह को सम्मान दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी है. यह सबका साथ, सबका विकास नहीं करती है. सत्ता मिलने पर इन्होंने अवसरों का दुरुपयोग किया है. इनके शासन में बेटी को सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने कोलकाता की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस ने इस पर कुछ नहीं बोला. इस घटना को लेकर उन्होंने बेशर्मी दिखाई है. वही, अयोध्या, कन्नौज की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि है यह पार्टी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी. (Video Credit : ETV Bharat)

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है. जिन्ना ने देश का विभाजन कराया था और अंतिम समय पर घुट-घुट कर मर गया. क्योंकि उन्होंने समाज को बांटने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सपा ने प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था. बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार में सुरक्षा सम्मान दिया जा रहा है. जो कानून हाथ में लेने का काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. हम भेदभाव किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. बेटी की सुरक्षा और व्यापारियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे. अगर किसी ने दुस्साहस किया तो उसका रास्ता सीधे यमराज के पास पहुंचाएंगे. उन्होंने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र भी किया. सीएम ने कहा कि हम सुरक्षा व सम्मान सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे. उसकी कई पीढ़ियों के पास जो अनैतिक व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, उस संपत्ति को जब्त करके गरीबों मे बांटने का काम करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल से अलीगढ़ के लिए 705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इशके साथ ही रोजगार मेले मेले में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान छात्रों को टैबलेट भी वितरित किया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की जनसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें वजह - Finance Minister apologize

यह भी पढ़ें : यूपी के अलावा क्यों दूसरे राज्यों से भी आ रही सीएम योगी की जनसभा की डिमांड, क्या है भाजपा की रणनीति?, पढ़िए डिटेल - After Modi cm yogi popular leader

Last Updated : Aug 28, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.