ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पेट्रोल डालकर लेखपाल को जिंदा जलाने की कोशिश, 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Attempt to burn Lekhpal alive - ATTEMPT TO BURN LEKHPAL ALIVE

अलीगढ़ के अकराबाद थाने में लेखपाल पर जानलेवा हमले (Attempt to Burn Lekhpal Alive) का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि नगला मिर्जा इलाके में जांच के दौरान कुछ दबंगों ने लेखपाल पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की. इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किया गया है.

कोतवाली अकराबाद.
कोतवाली अकराबाद. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 3:30 PM IST

अलीगढ़ : थाना अकराबाद के नगला मिर्जा इलाके में जमीन संबंधी शिकायत की जांच करने गए लेखपाल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ दबंगों ने लेखपाल पर जानलेवा हमला किया और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

लेखपाल राजपाल सिंह की तहरीर के अनुसार वह नगला मिर्जा इलाके में जमीन संबंधी शिकायत की जांच करने पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही थी. कुछ देर बाद पुलिस चली गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने पहले गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पेट्रोल से भरी बोतल उनके ऊपर फेंक दी और आग लगाने के लिए अपने साथी से माचिस मांगने लगा. किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा.

लेखपाल की तहरीर पर बंटू, अनमोल, किशन, धनुवा, पुष्पेंद्र, वीरपाल, मोहित, हरेंद्र, आशु, अभिषेक, उर्मिला, जयमंती, शशि, ओमपाल, नीरज, संजू, सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं, नीरज और अनमोल पर पेट्रोल डाल कर जलाने के प्रयास का आरोप है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2)( 3), 121, 132, 125, 352 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि लेखपाल पर पेट्रोल या केरोसिन छिड़कने का प्रयास का मामला संज्ञान में है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : पैमाइश करने गए लेखपाल पर दबंगों ने किया हमला
यह भी पढ़ें : शराब पार्टी में दोस्तों के बीच मारपीट, ज्वलनशील पदार्थ डाल युवक को जिंदा जलाने की कोशिश - young man set on fire

अलीगढ़ : थाना अकराबाद के नगला मिर्जा इलाके में जमीन संबंधी शिकायत की जांच करने गए लेखपाल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ दबंगों ने लेखपाल पर जानलेवा हमला किया और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

लेखपाल राजपाल सिंह की तहरीर के अनुसार वह नगला मिर्जा इलाके में जमीन संबंधी शिकायत की जांच करने पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही थी. कुछ देर बाद पुलिस चली गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने पहले गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पेट्रोल से भरी बोतल उनके ऊपर फेंक दी और आग लगाने के लिए अपने साथी से माचिस मांगने लगा. किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा.

लेखपाल की तहरीर पर बंटू, अनमोल, किशन, धनुवा, पुष्पेंद्र, वीरपाल, मोहित, हरेंद्र, आशु, अभिषेक, उर्मिला, जयमंती, शशि, ओमपाल, नीरज, संजू, सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं, नीरज और अनमोल पर पेट्रोल डाल कर जलाने के प्रयास का आरोप है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2)( 3), 121, 132, 125, 352 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि लेखपाल पर पेट्रोल या केरोसिन छिड़कने का प्रयास का मामला संज्ञान में है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : पैमाइश करने गए लेखपाल पर दबंगों ने किया हमला
यह भी पढ़ें : शराब पार्टी में दोस्तों के बीच मारपीट, ज्वलनशील पदार्थ डाल युवक को जिंदा जलाने की कोशिश - young man set on fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.