ETV Bharat / state

आईआईटी, ट्रिपल आईटी की तरह होंगे एकेटीयू में बैक पेपर, छात्रों को एक ग्रेड कम मिलेगी - aktu exam

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:42 AM IST

एकेटीयू ने बैक पेपर परीक्षा (Aktu Exam) को लेकर बड़ा बदलाव किया है. आखिर वह बदलाव क्या है चलिए जानते हैं.

aktu exam online backpaper like iit tripal iit one view counselling 2024.
एकेटीयू अब बैक पेपर के रिजल्ट में एक ग्रेड कम देगा छात्रों को. (photo credit: etv bahrat)

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में बैक पेपर परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सत्र 2024 25 में होने वाले बैक पेपर परीक्षा (Aktu Exam) में छात्रों को रिजल्ट आने पर उनके मूल रिजल्ट से एक ग्रेड कम उनको दिया जाएगा. इसके अलावा अब नए सत्र से बैक पेपर दो मोड में होंगे. बैक पेपर परीक्षाओं में छात्रों को दो विकल्प विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाएगा. छात्र अब ऑनलाइन या ऑनलाइन मोड में किसी एक विकल्प चुन कर बैक पेपर की परीक्षा दे सकेंगे. सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ यह व्यवस्था लागू होगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले कैरी ओवर (बैक पेपर परीक्षा) एमसीक्यू पैटर्न पे करने का निर्णय दिया गया है.

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया की विश्वविद्यालय में कई बार देखने को मिला है कि एक साथ जो अपने सभी सेमेस्टर बिना बैक के क्लियर करता है. उसका टोटल परसेंटेज ऐसे छात्रों की तुलना में काम हो जाता है, जो कई विषयों में बैक देखकर अपना पढ़ाई पूरा करते हैं. ऐसे में जब कोई छात्र जो बिना बैक दिए अपनी पढ़ाई पूरी करता है, वह इंटरव्यू के दौरान काफी निराश हो जाता है. क्योंकि बैक पेपर देने वाले छात्रों के नंबर उनसे अच्छे होते है. ऐसे छात्रों के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव ना हो, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परीक्षा के नियम में बड़ा बदलाव करते हुए बैक पेपर परीक्षा देने वाले छात्रों के मूल परीक्षा परिणाम जो भी होगा. उसे एक ग्रेड कम उनको उसे विषय में अंक देगा. कुलपति ने बताया कि यह नियम देश के सभी आईआईटी ट्रिपल आईटी और एनआईटी में पहले से ही लागू है अब वह प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी लागू किया जा रहा है.

एकेटीयू ने बीते एक जून को बैक पेपर परीक्षा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कराने का खाका तैयार किया था. इस फैसले को परीक्षा समिति और अकेडमिक काउंसिल (विद्या परिषद) में रखा गया. एकेटीयू कुलपति ने बताया कि कैरी ओवर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा को परीक्षा समिति और अकेडमिक काउंसिल से पास हो गया है. विद्या परिषद से पास होने के बाद अब इसे कार्य परिषद में रखकर लागू कर दिया जाएगा. सत्र 2024-25 में दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही यह व्यवस्था शुरू होगी.



वर्तमान में देश की सभी एनआईटी, ट्रिपल आईटी और आईआईटी में यह व्यवस्था पहले से चल रही है. एकेटीयू में कैरी ओवर परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है. वहीं, स्टूडेंट्स के कैरी ओवर परीक्षा का रिजल्ट देने में काफी देरी हो जाती है. इससे छात्रों को नौकरी और आगे की पढ़ाई संबंधी कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इसे देखते हुए एकेटीयू नये सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है.

एक ही विकल्प में देंगे परीक्षा
एकेटीयू छात्रों कैरी ओवर पेपर भरते समय ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प चुनेंगे. छात्रों को पहले से ही तय करना होगा कि वह कौन से विकल्प के तहत परीक्षा में बैठेंगे.

‘ई’ ग्रेड में नहीं होगा कोई बदलाव
कुलपति ने जानकारी दी कि पेपर में ‘एफ’ ग्रेड आने पर छात्र को फेल माने जाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा देकर पेपर में ‘ई’ ग्रेड पाने छात्र के ग्रेड में किसी तरह कोई भी बदलाव नहीं होगा.


ये भी पढ़ेंः ये 5 पेड़ बैंक FD से भी ज्यादा देते रिटर्न, जानिए कैसे हो सकते मालामाल ?

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में बैक पेपर परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सत्र 2024 25 में होने वाले बैक पेपर परीक्षा (Aktu Exam) में छात्रों को रिजल्ट आने पर उनके मूल रिजल्ट से एक ग्रेड कम उनको दिया जाएगा. इसके अलावा अब नए सत्र से बैक पेपर दो मोड में होंगे. बैक पेपर परीक्षाओं में छात्रों को दो विकल्प विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाएगा. छात्र अब ऑनलाइन या ऑनलाइन मोड में किसी एक विकल्प चुन कर बैक पेपर की परीक्षा दे सकेंगे. सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ यह व्यवस्था लागू होगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले कैरी ओवर (बैक पेपर परीक्षा) एमसीक्यू पैटर्न पे करने का निर्णय दिया गया है.

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया की विश्वविद्यालय में कई बार देखने को मिला है कि एक साथ जो अपने सभी सेमेस्टर बिना बैक के क्लियर करता है. उसका टोटल परसेंटेज ऐसे छात्रों की तुलना में काम हो जाता है, जो कई विषयों में बैक देखकर अपना पढ़ाई पूरा करते हैं. ऐसे में जब कोई छात्र जो बिना बैक दिए अपनी पढ़ाई पूरी करता है, वह इंटरव्यू के दौरान काफी निराश हो जाता है. क्योंकि बैक पेपर देने वाले छात्रों के नंबर उनसे अच्छे होते है. ऐसे छात्रों के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव ना हो, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परीक्षा के नियम में बड़ा बदलाव करते हुए बैक पेपर परीक्षा देने वाले छात्रों के मूल परीक्षा परिणाम जो भी होगा. उसे एक ग्रेड कम उनको उसे विषय में अंक देगा. कुलपति ने बताया कि यह नियम देश के सभी आईआईटी ट्रिपल आईटी और एनआईटी में पहले से ही लागू है अब वह प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी लागू किया जा रहा है.

एकेटीयू ने बीते एक जून को बैक पेपर परीक्षा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कराने का खाका तैयार किया था. इस फैसले को परीक्षा समिति और अकेडमिक काउंसिल (विद्या परिषद) में रखा गया. एकेटीयू कुलपति ने बताया कि कैरी ओवर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा को परीक्षा समिति और अकेडमिक काउंसिल से पास हो गया है. विद्या परिषद से पास होने के बाद अब इसे कार्य परिषद में रखकर लागू कर दिया जाएगा. सत्र 2024-25 में दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही यह व्यवस्था शुरू होगी.



वर्तमान में देश की सभी एनआईटी, ट्रिपल आईटी और आईआईटी में यह व्यवस्था पहले से चल रही है. एकेटीयू में कैरी ओवर परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है. वहीं, स्टूडेंट्स के कैरी ओवर परीक्षा का रिजल्ट देने में काफी देरी हो जाती है. इससे छात्रों को नौकरी और आगे की पढ़ाई संबंधी कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इसे देखते हुए एकेटीयू नये सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है.

एक ही विकल्प में देंगे परीक्षा
एकेटीयू छात्रों कैरी ओवर पेपर भरते समय ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प चुनेंगे. छात्रों को पहले से ही तय करना होगा कि वह कौन से विकल्प के तहत परीक्षा में बैठेंगे.

‘ई’ ग्रेड में नहीं होगा कोई बदलाव
कुलपति ने जानकारी दी कि पेपर में ‘एफ’ ग्रेड आने पर छात्र को फेल माने जाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा देकर पेपर में ‘ई’ ग्रेड पाने छात्र के ग्रेड में किसी तरह कोई भी बदलाव नहीं होगा.


ये भी पढ़ेंः ये 5 पेड़ बैंक FD से भी ज्यादा देते रिटर्न, जानिए कैसे हो सकते मालामाल ?

ये भी पढ़ेंः सस्ता होगा आलू, यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी से आई राहत भरी खबर, देशभर की मंडियों में गिरेंगे भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.