लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजनीति में जाने का फैसला किया है. लखनऊ में शनिवार को आयोजित सपा संसदीय दल की बैठक में अखिलेश यादव को नेता चुना गया. संसदीय दल की बैठक में मौजूद सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी संसदीय दल का नेता चुना है.
समाजवादी पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने नव निर्वाचित सांसदों की बैठक ली. बैठक में पूर्व सांसद गुरु उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल उपस्थित रहे.
बैठक में अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी. नवनिर्वाचित सभी सांसदों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि, सभी सांसदों ने बहुत परिश्रम किया है. इस भीषण गर्मी में लगातार रात-दिन मेहनत की है, जिससे परिणाम अच्छा रहा. हमने जनता के मुद्दे उठाए और जनता ने समझा. आज सपा सबसे ज्यादा सीट जीतकर देश की तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई है.
उन्होंने कहा कि, पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिलने से हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. जनता की समस्याओं का उठाना, उनके हित में अपनी बात रखना समाजवादियों का संघर्ष लोकसभा में जारी रहेगा. सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू हुआ है. जनता के मुद्दों की जीत हुई है. समाजवादी पार्टी का जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि, लोकसभा के चुनाव परिणामों ने साम्प्रदायिकता को सदैव के लिए महत्वहीन कर दिया है. बीजेपी की मनमर्जी के खिलाफ जनता की मर्जी की जीत हुई है. अब हमें 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी का पीडीए वास्तविक एजेंडा है, जिसमें सामाजिक न्याय की अवधारणा है. यह एक पड़ाव है. समाजवादी पार्टी की लड़ाई लंबी है. समाजवादी व्यवस्था परिवर्तन के रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है. बीजेपी का लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कोई विश्वास नहीं है. भाजपा ने सत्ता में रहते हुए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है.
भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करने को अपना अधिकार मानती है. बीजेपी विपक्ष से नफरत करती है, और उसके नेताओं का उपहास उड़ाती है. उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाती है. सपा प्रमुख ने कहा कि, भाजपा का काम समाज में दूरी पैदा करना और समाज में नफरत फैलाना है. बीजेपी गैंग की तरह काम करती है. यह एक संगठित गैंग है जिसका जनसरोकारों से कोई लेना देना नहीं है.