लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि कहा कि देश इस बार तानाशाही सरकार को हटा देगा. भाजपा की दस साल की सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है, हर वर्ग दुःखी है. भाजपा के शीर्ष पदों पर बैठे लोग जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, वह न तो संवैधानिक है और न लोकतांत्रिक. दूसरों पर झूठे आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को खुद देखना चाहिए कि वे कैसे है?
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ब्रह्माण्ड की सबसे झूठी और भ्रष्ट पार्टी है. इनका अस्तित्व ही झूठ पर टिका हुआ है. भ्रष्टाचार के मामले में तो भाजपा सरकार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. भाजपा के लोग भ्रष्टाचारियों को खुद पालते-पोसते हैं और आरोप विपक्षी दलों पर लगाते हैं. भाजपा सरकार ने नोटबंदी से लेकर इलेक्टोरल बांड तक न जाने कितने भ्रष्टाचार किये हैं. इन सबकी जांच हो जाएगी तो यह देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार साबित होगा. भ्रष्टाचार करके ही भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद जनहित में फैसले लेने के बजाय देश की संवैधानिक और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया है. सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं से भाजपा के लिए चंदे की वसूली करायी. चुनावी चंदे के लिए तमाम कम्पनियों पर छापे डालकर उन्हें डराया गया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डालकर उनकी आवाज दबायी गयी. भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया गया. दस साल की सरकार में भाजपा का कृत्य संविधान और लोकतंत्र विरोधी रहा है. भाजपा ने जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया.
अखिलेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग की जनता, नौजवानों और व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. जनता लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर भाजपा को करारी शिकस्त देगी. इंडिया गठबंधन सत्ता में आने के बाद किसानों, नौजवानों और व्यापारियों के हित में फैसले लेगा. महंगाई, बेरोजगारी कम करेगा और जनता को राहत देने का काम करेगी.