ETV Bharat / state

महाराजगंज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- भाजपा आई तो खाकी वर्दी वाले की नौकरी तीन साल की हो जाएगी - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

महाराजगंज में गुरुवार को अखिलेश यादव ने जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट भी मांगा और भाजपा पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:07 PM IST

महाराजगंज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव (VIDEO Credit- Etv Bharat)

महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज में गुरुवार को निचलौल के किसान इंटर डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट भी मांगा और भाजपा पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही युवाओं को 30 लाख नौकरी देने के साथ ही अग्निवीर को समाप्त कर दिया जाएगा. खेती किसानी को जीएसटी से मुक्त कर किसानों का सभी कर्ज माफ कर दिया जाएगा. वैक्सीन कंपनियों से चंदा लेकर बदले में लोगों को हार्टअटैक दे रहे हैं. ग्राम प्रधानों और बीडीसी को डरने की जरूरत नहीं है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर शोषण करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को देश भर में मिल रहे अपार समर्थन से दिल्ली में बैठे सत्ताधीश घबराए हुए हैं. सिलिंडर वाली रानी अब स्मृतियों में ही नजर आएंगी. कांग्रेस की गारंटी और न्याय पर हर जाति, धर्म तथा तबके के लोगों को भरोसा है.

इसी भरोसे पर चार जून को देश में सत्ता का महा परिवर्तन होने जा रहा है. ऐसे में भाजपा की विदाई तय है. जनसभा में सुप्रिया श्रीनेत, गणेश शंकर पांडेय, पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- 4 जून को खुशियों के दिन आएंगे, पीएम मोदी के लिए कही ऐसी बात - Akhilesh Yadav in Sonbhadra

यह भी पढ़ें: आखिरी चरण में पूर्वांचल की जंग; प्रियंका गांधी-डिंपल यादव के बाद आज मोदी के गढ़ में गरजेंगे यूपी के लड़के - lok sabha election 2024






महाराजगंज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव (VIDEO Credit- Etv Bharat)

महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज में गुरुवार को निचलौल के किसान इंटर डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट भी मांगा और भाजपा पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही युवाओं को 30 लाख नौकरी देने के साथ ही अग्निवीर को समाप्त कर दिया जाएगा. खेती किसानी को जीएसटी से मुक्त कर किसानों का सभी कर्ज माफ कर दिया जाएगा. वैक्सीन कंपनियों से चंदा लेकर बदले में लोगों को हार्टअटैक दे रहे हैं. ग्राम प्रधानों और बीडीसी को डरने की जरूरत नहीं है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर शोषण करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को देश भर में मिल रहे अपार समर्थन से दिल्ली में बैठे सत्ताधीश घबराए हुए हैं. सिलिंडर वाली रानी अब स्मृतियों में ही नजर आएंगी. कांग्रेस की गारंटी और न्याय पर हर जाति, धर्म तथा तबके के लोगों को भरोसा है.

इसी भरोसे पर चार जून को देश में सत्ता का महा परिवर्तन होने जा रहा है. ऐसे में भाजपा की विदाई तय है. जनसभा में सुप्रिया श्रीनेत, गणेश शंकर पांडेय, पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- 4 जून को खुशियों के दिन आएंगे, पीएम मोदी के लिए कही ऐसी बात - Akhilesh Yadav in Sonbhadra

यह भी पढ़ें: आखिरी चरण में पूर्वांचल की जंग; प्रियंका गांधी-डिंपल यादव के बाद आज मोदी के गढ़ में गरजेंगे यूपी के लड़के - lok sabha election 2024






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.