फिरोजाबादः घूंघट में जाकर CHC की कलई खोलने वाली फिरोजाबाद की महिला आईएस अफसर को लेकर अखिलेश यादव ने चिंता जताई है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चिंता भी जताई है.
बता दें कि जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह एक शिकायत के बाद घूंघट ओढ़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं. अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई. डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था. इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी मिली थीं. इस महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. साथ ही उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी थी.
अखिलश यादव ने जताई ये चिंता
अखिलेश यादव ने अफसर की सरहाना की. इसके साथ ही एक्स पर लिखा कि 'स्वयं घूँघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलनेवाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे। सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब Expiry Date की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गयी है।' अखिलेश यादव का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.