ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों का इलाज फ्री होना चाहिए - Lok Sabha Election 2024

Akhilesh Yadav Badaun Public Meeting: अखिलेश यादव ने कहा, इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. सफाया भी इस वजह से होने जा रहा है कि ये लोग झूठ बोलते हैं. ये लोग तीन काले कानून लाना चाहते थे लेकिन, किसानों के आंदोलन की वजह से ये डर गए और कानून लागू नहीं कर पाए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 2:32 PM IST

बदायूं में जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

बदायूं: Badaun Lok Sabha Seat Voting Date: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं के सहसवान के नाधा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुन्नौर के बाद सहसवान विधानसभा से ही सपा की सबसे बड़ी जीत होगी. अब देखना होगा कि चाचा के जसवंत नगर के लोग ज्यादा वोट से जिताएंगे या सहसवान के लोग सपा को रिकार्ड वोटों से जिताएंगे.

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए उसकी तारीफ की. उन्होंने कहा, इतनी धूप में जो लोग इकट्ठे हुए हैं, मुझे विश्वास है कि यहां से समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेगी. इस भीड़ को देखकर लग रह कि इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

सफाया भी इस वजह से होने जा रहा है कि ये लोग झूठ बोलते हैं. ये लोग तीन काले कानून लाना चाहते थे लेकिन, किसानों के आंदोलन की वजह से ये डर गए और कानून लागू नहीं कर पाए. हमारे 'इंडिया' की अगर सरकार बनी तो किसानों को एमएसपी का फायदा दिलवाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया लेकिन, किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ. अगर हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा. अग्निवीर जैसी योजना को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा.

इस सरकार ने जितनी भी परीक्षाएं करवाईं, सभी के पेपर लीक हो गए. इन्होंने किसी को नहीं छोड़ा, जिसको वैक्सीन न लगवाई हो. इनकी वजह से एक तरफ संविधान को खतरा है तो दूसरी तरफ हमारी आपकी जान को खतरा.

वैक्सीन लगवाने वाला अगर बीमार होता है तो उसकी जांच और इलाज फ्री होना चाहिए. इन लोगों ने वैक्सीन बनाने वालों से भी चंदा ले लिया, मेरी सहसवान क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस बार आदित्य को अधिक से अधिक वोटों से जिताना.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- संविधान-लोकतंत्र के साथ हमारी जान को भी भाजपा ने खतरे डाल दिया

बदायूं में जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

बदायूं: Badaun Lok Sabha Seat Voting Date: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं के सहसवान के नाधा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुन्नौर के बाद सहसवान विधानसभा से ही सपा की सबसे बड़ी जीत होगी. अब देखना होगा कि चाचा के जसवंत नगर के लोग ज्यादा वोट से जिताएंगे या सहसवान के लोग सपा को रिकार्ड वोटों से जिताएंगे.

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए उसकी तारीफ की. उन्होंने कहा, इतनी धूप में जो लोग इकट्ठे हुए हैं, मुझे विश्वास है कि यहां से समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेगी. इस भीड़ को देखकर लग रह कि इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

सफाया भी इस वजह से होने जा रहा है कि ये लोग झूठ बोलते हैं. ये लोग तीन काले कानून लाना चाहते थे लेकिन, किसानों के आंदोलन की वजह से ये डर गए और कानून लागू नहीं कर पाए. हमारे 'इंडिया' की अगर सरकार बनी तो किसानों को एमएसपी का फायदा दिलवाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया लेकिन, किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ. अगर हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा. अग्निवीर जैसी योजना को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा.

इस सरकार ने जितनी भी परीक्षाएं करवाईं, सभी के पेपर लीक हो गए. इन्होंने किसी को नहीं छोड़ा, जिसको वैक्सीन न लगवाई हो. इनकी वजह से एक तरफ संविधान को खतरा है तो दूसरी तरफ हमारी आपकी जान को खतरा.

वैक्सीन लगवाने वाला अगर बीमार होता है तो उसकी जांच और इलाज फ्री होना चाहिए. इन लोगों ने वैक्सीन बनाने वालों से भी चंदा ले लिया, मेरी सहसवान क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस बार आदित्य को अधिक से अधिक वोटों से जिताना.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- संविधान-लोकतंत्र के साथ हमारी जान को भी भाजपा ने खतरे डाल दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.