लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजधानी में गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे झूठी और भष्टाचारी पार्टी है. भाजपा ने झूठ और भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. भाजपा ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए. दस साल की केन्द्र की भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. न किसानों की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी मिली.
'सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में फेल'
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में फेल रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. भाजपा ने मंहगाई और बेरोजगारी के नाम पर भी जनता से झूठ बोला. मंहगाई, बेरोजगारी दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है. खाने-पीने की चीजें दाल, सब्जी, दूध से लेकर डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सभी चीजों के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग जनता की कमर तोड़ दी है.
'भाजपा पूरे देश में बेनकाब'
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. भाजपा ने चुनावी चंदा के नाम पर जमकर वसूली की. सरकारी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी से छापे डलवाकर डराकर तमाम कंपनियों से वसूली की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी वसूली कर ली. भाजपा सरकार में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर ऐसा भ्रष्टाचार हुआ है. जनता भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को समझ गई है. भाजपा पूरे देश में बेनकाब हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में तो भाजपा ने पूरे बजट का बंदरबांट किया है. बजट की ऐसी लूट कभी नहीं हुई. यूपी में भाजपा सरकार सड़कों में गड्ढा मुक्त के नाम पर 40 हजार करोड़ रुपये का बजट डकार गई.
अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कों में तमाम गड्ढे़ हैं. बजट का पता ही नहीं चला कि कहां खर्च हो गया? प्रदेश का विकास रुक गया. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. मरीजों को दवा और इलाज नहीं मिल रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सभी 80 लोकसभा सीटों पर हराकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तत्पर है.