प्रयागराज : सोशल मीडिया X पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को माफिया अतीक अहमद का बेटा-बहू बता दिया गया. कुछ तस्वीरों के जरिए यह पोस्ट किया गया. सपाइयों ने पोस्ट करने वाले मनीज श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सपा के टिकट पर जिले की शहर उत्तरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके संदीप यादव ने जार्ज टाउन में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
पिछले साल 15 अप्रैल को मारे गए माफिया बंधुओं अतीक अहमद और अशरफ से अखिलेश यादव का संबंध जोड़े जाने से सपाइयों में आक्रोश है. सपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद डिंपल यादव की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के विरोध में जार्ज टाउन थाने का घेराव किया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
सपाइयों का आरोप है कि साजिश के तहत अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी को बदनाम करने के लिए उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ किया गया है. शातिरों ने सपा प्रमुख और उनकी तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया में यह लिखकर वायरल कर दिया कि वे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सपाइयों का कहना है कि वह तस्वीर उस वक्त की है जब अखिलेश यादव पत्नी के साथ मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर गए थे. तस्वीर को एडिट करके यह लिख दिया गया कि अखिलेश यादव सांसद पत्नी के साथ माफिया अतीक और अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने गए हैं.
अतीक अहमद के साथ अखिलेश यादव की पहले की तस्वीरें भी हैं लेकिन इस तस्वीर को एडिट करके सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन होगा. सपा नेताओं ने आरोपी मनोज श्रीवास्तव को बीजेपी के आईटी सेल से जुड़ा होने का भी आरोप लगाया है. यह भी कहा कि वह लगातार अखिलेश यादव के लिए अपमानजनक पोस्ट और कमेंट करते हैं.
तीक के साथ संबंधों पर घिरे विधायक, X पर चला यह ट्रेंड : कौशाम्बी में भाजपा से अपनी पत्नी के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले अपना दल एस के विधायक के अतीक अहमद के साथ संबंधों को लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं. सोशल साइड X पर #अतीक_का_सहयोगी_वाचस्पति ट्रेंड चला. कौशांबी में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. चर्चा है कि बारा से अपना दल (S ) के विधायक वाचस्पति की पत्नी मधु वाचस्पति को पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है.
इनकी चर्चा होते ही कथित तौर पर उनका माफिया अतीक अहमद के काले साम्राज्य में हिस्सेदारी की अफवाहें भी उड़ने लगीं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है पार्टी कथित तौर पर अतीक अहमद जैसे अपराधियों के करीबी रहे किसी शख्स को टिकट नहीं मिल पाएगा. कौशाम्बी की तीनों विधानसभा सीट गंवाने के बाद लोकसभा में भाजपा किसी किसी विवादित चेहरे को मैदान में नहीं उतारेगी. मामले में विधायक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के पहले यूपी के इन बाहुबलियों के राजनीतिक करियर पर लगा पूर्ण विराम