बोकारोः आजसू का गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पेटरवार +2 हाई स्कूल के मैदान में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया. वहीं कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शिरकत की.
सुदेश महतो ने सत्तारूढ़ दलों पर बोला करारा हमला
इस दौरान सुदेश महतो ने जमकर झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन को बेचने वाली जेमएएम और खरीदने वाली कांग्रेस ने अपनी गलत नीति निर्धारण से राज्य के विकास पर विराम लगा दिया है. 40 साल से सक्रिय राजनीति में रहने वाली पार्टी जेएमएम ने राज्य के हित में कोई काम नहीं किया.
हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इनकी दूसरी पीढ़ी को नेतृत्व का मौका तो दिया, लेकिन इन्होंने जनता को केवल ठगने का काम किया है. जनता को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है, उनके हक के राशन से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है. राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए लोग सालों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. राज्य की वर्तमान परिस्थिति में लोग अपनी खतियानी जमीन तक का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं करा पा रहे हैं. आज एक जमीन को उसके वाजिब मालिक की जगह दूसरे के नाम से ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है.
सीपी चौधरी ने भी हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं आजसू के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि चुनाव से पहले लोक लुभावन वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमंत सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया. हेमंत सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. चुनाव सामने देख नए-नए वादे कर फिर जनता को भ्रमित करने का प्रयास हेमंत सरकार कर रही है. हम सभी को मिलकर इस सरकार को सत्ता से हटाने का काम करना है.
सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया
स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई. पांच लाख नौकरी का वादा पूरा न करके युवाओं को ठगने का काम किया है. इस सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं.
चूल्हा प्रमुखों को दिलाई गई शपथ
इस मौके पर उपस्थित हजारों चूल्हा प्रमुखों को शपथ दिलाई गई. वहीं मंच को उमाकांत रजक, काशी नाथ सिंह, कौशल्या देवी सहित जिला के कई नेता, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य साझा किया. वहीं मंच का संचालन राजेश विश्कर्मा ने किया. वहीं कार्यक्रम में कई लोगों ने आजसू का दामन थामा.
ये भी पढ़ें-