ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: लोहरदगा सीट जीतने का आजसू ने किया दावा, जानें विधानसभा प्रभारी ने क्या कहा

लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर आजसू पार्टी लगातार कैंप कर रही है. लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.

ajsu-assembly-in-charge-jitendra-singh-claimed-victory-lohardaga
आजसू लोहरदगा विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 9:52 PM IST

लोहरदगा: जिला के लोहरदगा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नीरू शांति भगत चुनाव मैदान में हैं. आजसू पार्टी ने लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत को लोहरदगा सीट से टिकट दिया है. आजसू के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी इस सीट से पार्टी का जीत का दावा कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रचंड जीत का दावा किया है.

75 हजार वोट से जीत का दावा

आजसू पार्टी के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पार्टी के विधानसभा सह प्रभारी राम लखन प्रसाद के आवास में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में आजसू के जिला अध्यक्ष ओम भारती, जिला संयोजक कवलजीत सिंह सहित सभी संयोजक और उनकी पूरी टीम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चूल्हा प्रमुख तक को संपर्क किया गया है. सोमवार से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी लोहरदगा में कार्यक्रम में शामिल होंगी और मतदाताओं से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू पार्टी 75 हजार से ज्यादा वोट से चुनाव जीतेगी. आजसू पार्टी 9 संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा एनडीए का एजेंडा भी शामिल है.

आजसू के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी का बयान (ईटीवी भारत)

आजसू नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम महिलाओं के विकास की बात करते हैं, उसे पूरा भी करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी को इस बार जनता पूरी तरह से नकार देगी. आजसू प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. सभी क्षेत्र के विकास को लेकर हमारे पास योजना भी है. साथ ही हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ से इस बार चुनाव में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने पांच साल तक आखिर इस क्षेत्र में क्या काम किया. यहां रोजगार और पलायन आज भी कायम हैं. युवा मजबूर नजर आते हैं.

लोहरदगा में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आजसू पार्टी के नेताओं के साथ-साथ भाजपा के नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं. आजसू पार्टी के शीर्ष नेताओं ने यहां पर कैंप कर रखा है. क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. जनता से संपर्क किया जा रहा है. आजसू पार्टी इस बार जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस के विधायक के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रही है. साथ ही जनता के सहयोग से जीत का दावा भी कर रही है.

ये भी पढे़ं- लोहरदगा विधानसभा सीट हर बार बनती है राजनीतिक दलों के लिए उलझन, क्या होगी इस बार की तस्वीर

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

लोहरदगा विधानसभा सीट पर मारामारी, गठबंधन का ठिकाना नहीं, सब कर रहे दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

लोहरदगा: जिला के लोहरदगा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नीरू शांति भगत चुनाव मैदान में हैं. आजसू पार्टी ने लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत को लोहरदगा सीट से टिकट दिया है. आजसू के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी इस सीट से पार्टी का जीत का दावा कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रचंड जीत का दावा किया है.

75 हजार वोट से जीत का दावा

आजसू पार्टी के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पार्टी के विधानसभा सह प्रभारी राम लखन प्रसाद के आवास में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में आजसू के जिला अध्यक्ष ओम भारती, जिला संयोजक कवलजीत सिंह सहित सभी संयोजक और उनकी पूरी टीम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चूल्हा प्रमुख तक को संपर्क किया गया है. सोमवार से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी लोहरदगा में कार्यक्रम में शामिल होंगी और मतदाताओं से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू पार्टी 75 हजार से ज्यादा वोट से चुनाव जीतेगी. आजसू पार्टी 9 संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा एनडीए का एजेंडा भी शामिल है.

आजसू के लोहरदगा विधानसभा प्रभारी का बयान (ईटीवी भारत)

आजसू नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम महिलाओं के विकास की बात करते हैं, उसे पूरा भी करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी को इस बार जनता पूरी तरह से नकार देगी. आजसू प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. सभी क्षेत्र के विकास को लेकर हमारे पास योजना भी है. साथ ही हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ से इस बार चुनाव में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने पांच साल तक आखिर इस क्षेत्र में क्या काम किया. यहां रोजगार और पलायन आज भी कायम हैं. युवा मजबूर नजर आते हैं.

लोहरदगा में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आजसू पार्टी के नेताओं के साथ-साथ भाजपा के नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं. आजसू पार्टी के शीर्ष नेताओं ने यहां पर कैंप कर रखा है. क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. जनता से संपर्क किया जा रहा है. आजसू पार्टी इस बार जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस के विधायक के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रही है. साथ ही जनता के सहयोग से जीत का दावा भी कर रही है.

ये भी पढे़ं- लोहरदगा विधानसभा सीट हर बार बनती है राजनीतिक दलों के लिए उलझन, क्या होगी इस बार की तस्वीर

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

लोहरदगा विधानसभा सीट पर मारामारी, गठबंधन का ठिकाना नहीं, सब कर रहे दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Oct 27, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.