हजारीबाग: जिले के मांडू विधानसभा की चर्चा आज पूरे राज्य में हो रही है. यहां से निर्मल महतो ने जीत दर्ज की है. वे पूरे राज्य में जीतने वाले आजसू के इकलौते उम्मीदवार हैं. जीत का फैसला भी महज 338 वोटों से हुआ.
मांडू से आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को 338 वोटों से हराया है. 338 वोटों से जीतने के बाद जयप्रकाश भाई पटेल ने रिकाउंटिंग की मांग की. हालांकि रिकाउंटिंग के बाद भी कोई अंतर नहीं पाया गया और निर्मल महतो को विजयी घोषित कर दिया गया.
ईटीवी भारत की टीम ने जब निर्मल महतो से बात की तो उन्होंने कहा कि जीत का अंतर भले ही कम हो लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं है. मैं पूरे तन-मन से जनता की सेवा करूंगा और जो भी वादा किया था उसे पूरा करूंगा.
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है लेकिन मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा. वहीं झारखंड में भाजपा की स्थिति पर उन्होंने कहा कि यह चिंतन और मनन का विषय है.
गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों के साथ बहुमत हासिल की. वहीं एनडीए के खाते में 24 सीटें आईं. वहीं एनडीए में शामिल आजसू केवल एक सीट जीतने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: