ETV Bharat / state

अजमेर पुलिस को अब 169 मोबाइल मालिकों की तलाश, संपर्क के लिए हो रहे तेजी से प्रयास - Operation Anti Virus - OPERATION ANTI VIRUS

Operation Anti Virus, अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं, साइबर सेल की टीम मोबाइल के असल मालिकों से संपर्क करने में जुटी हुई है, ताकि उन्हें उनका फोन सुपुर्द किया जा सके.

Operation Anti Virus
169 मोबाइल मालिकों की तलाश (ETV BHARAT Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:32 PM IST

अजमेर : अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल की कीमत 57 लाख रुपए बताई गई. वहीं, अब साइबर सेल की टीम मोबाइल के असल मालिकों से संपर्क करने में जुटी हुई है, ताकि उन्हें उनका फोन सुपुर्द किया जा सके. अजमेर एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि मोबाइल फोन व्यक्ति की जरूरत बन गया है. मोबाइल फोन गुम हो जाने से व्यक्ति को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया था. इसके तहत लंबे अरसे से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि अरसे से गुम हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी के मामलों की संख्या को देखते हुए जिले के समस्त थानों में प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग सिंह राजपुरोहित और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में जिले के समस्त स्थानों पर टीमें बनाई गई. इन टीमों ने कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें - दो शातिर मोबाइल लुटेरों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन बरामद - Mobile Snatchers Arrested

उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत 57 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस आगे भी जारी रहेगा. बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचे इसके लिए उनसे संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि अभियान के तहत पूर्व में 476 मोबाइल बरामद किए गए थे. उसके बाद 176 मोबाइल बरामद किए गए और अब 169 मोबाइल बरामद हुए हैं.

महाराष्ट्र के लतीफ मिर्जा ने बताया कि तीन माह पहले वो अजमेर दरगाह जियारत के लिए आया था. इस दौरान उसका मोबाइल दरगाह क्षेत्र में कहीं गुम हो गया था. अजमेर पुलिस का उसे फोन आया कि मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मोबाइल मिलने पर बहुत खुशी हुई. जयपुर निवासी सरिता ने बताया कि गेगल थाने से उसके पास फोन आया कि उसका मोबाइल मिल गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल वापस मिलने की उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. मोबाइल में पहचान संबंधी सभी डॉक्यूमेंट और बैंक डिटेल थी. मोबाइल मिलने से राहत मिली है.

अजमेर : अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल की कीमत 57 लाख रुपए बताई गई. वहीं, अब साइबर सेल की टीम मोबाइल के असल मालिकों से संपर्क करने में जुटी हुई है, ताकि उन्हें उनका फोन सुपुर्द किया जा सके. अजमेर एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि मोबाइल फोन व्यक्ति की जरूरत बन गया है. मोबाइल फोन गुम हो जाने से व्यक्ति को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए अजमेर पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया था. इसके तहत लंबे अरसे से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि अरसे से गुम हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी के मामलों की संख्या को देखते हुए जिले के समस्त थानों में प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग सिंह राजपुरोहित और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में जिले के समस्त स्थानों पर टीमें बनाई गई. इन टीमों ने कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें - दो शातिर मोबाइल लुटेरों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन बरामद - Mobile Snatchers Arrested

उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत 57 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस आगे भी जारी रहेगा. बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचे इसके लिए उनसे संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि अभियान के तहत पूर्व में 476 मोबाइल बरामद किए गए थे. उसके बाद 176 मोबाइल बरामद किए गए और अब 169 मोबाइल बरामद हुए हैं.

महाराष्ट्र के लतीफ मिर्जा ने बताया कि तीन माह पहले वो अजमेर दरगाह जियारत के लिए आया था. इस दौरान उसका मोबाइल दरगाह क्षेत्र में कहीं गुम हो गया था. अजमेर पुलिस का उसे फोन आया कि मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मोबाइल मिलने पर बहुत खुशी हुई. जयपुर निवासी सरिता ने बताया कि गेगल थाने से उसके पास फोन आया कि उसका मोबाइल मिल गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल वापस मिलने की उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. मोबाइल में पहचान संबंधी सभी डॉक्यूमेंट और बैंक डिटेल थी. मोबाइल मिलने से राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.