बहरोड. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड में कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान के घर में प्रगति हो, उन्नति हो तभी ये देश खुशहाल बनेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही देश के किसानों के खातों में किसान निधि का रुपया भेज दिया. पहले बाजरा, गेहूं, सरसों का जो मूल्य किसान को मिलता था अब वो पीएम मोदी के नेतृत्व में दुगना हो गया है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान की मेहनत का पूरा पैसा अब जाकर मिलने लगा है. कांग्रेस के राज में किसान पीड़ित था, उसको फसल का पूरा पैसा नहीं मिलता था. कांग्रेस किसान को बरगलाकर झांसा दे रही थी, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आते ही वो पूरी तरह से खुश है. प्रधानमंत्री जल्द ही किसानों के लिए और भी अच्छे काम करने वाले हैं, जिनका पूरा फायदा उन्हें मिलेगा.
पढ़ें. भागीरथ चौधरी के केंद्रीय मंत्री बनने से अजमेर के विकास को मिलेगी गति - Modi Cabinet 3
केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे चौधरी का जगह जगह पर स्वागत किया गया. साथ ही केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी अजमेर के लिए रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी शनिवार को अलवर दौरे पर हैं. अलवर में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अलवर के विकास में आने वाले पांच सालों में पूरी तरह से तैयार हैं, जो अलवर की जनता से चुनाव से पहले वादे किए थे उनको पूरा करेंगे.