ETV Bharat / state

अजमेर लोकसभा चुनाव: मसूदा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान जारी - repolling in ajmer district

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 12:30 PM IST

repolling continues at booth number 195 of Nandsi village of Masuda.
मसूदा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान जारी

अजमेर लोकसभा क्षेत्र की मसूदा विधानसभा के नांदसी गांव के एक बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है. 26 अप्रैल को यहां हुए चुनाव के प्रपत्र मतदान कर्मियों से खो गए थे, इसलिए दोबारा वोटिंग हो रही है.

अजमेर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश से दोबारा से मतदान गुरुवार को हो रहा है. यहां 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे, लेकिन मतदान दल से चुनाव संबंधी कागजात खोने के चलते यहां गुरुवार को फिर से चुनाव हो रहे हैं. बूथ पर सुबह 7 से 6 बजे मतदान की प्रक्रिया रहेगी. यहां मतदाताओं की कतार लगी है. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से मसूदा विधानसभा क्षेत्र के गांव नांदसी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा संख्या एक में बूथ संख्या 195 पर यह मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे दोबारा मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार बूथ पर लगी है. बूथ पर केवल मतदाताओं को ही आने की स्वीकृति दी गई है. मतदान दल के अलावा बूथ परिसर में बीएलओ और दो कार्मिक भी मौजूद है. बूथ की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात है. बूथ पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मतदाताओं से भी उनका मोबाइल बूथ के बाहर ही रखवाया जा रहा है. बूथ संख्या 195 पर 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू है. बूथ पर हो रहे मतदान की वेब कास्टिंग भी की जा रही है.

पढ़ें: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को होगा दोबारा मतदान

पहले 395 मतदातों ने किया था मतदान: लोकसभा आम चुनाव के द्वितीय चरण में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को चुनाव थे. नांदसी गांव के इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 753 थी, जिनमें से पहले 395 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान दल से प्रपत्र खो जाने के कारण मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ संख्या 195 पर गुरूवार को दुबारा चुनाव हो रहे हैं.

मतदान के लिए लगी कतार: नांदसी के बूथ संख्या 195 पर हो रहे दोबारा मतदान को लेकर भी अच्छी शुरुआत हुई है. बूथ पर महिलाओं और पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग कतारें लगी हुई है. बूथ पर मतदाताओं के लिए छाया और पानी की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं के सहयोग के लिए बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्मिक और स्काउट गाइड मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.