ETV Bharat / state

मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले-भारत में अधिकांश मस्जिदें मंदिर तोड़कर बनाई गईं - AJMER DARGAH CONTROVERSY

मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर दरगाह मामले पर कहा कि विवाद में न्यायालय ही फैसला करेगा.

अजमेर दरगाह मामले पर मदन दिलावर का बयान
अजमेर दरगाह मामले पर मदन दिलावर का बयान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 3:43 PM IST

जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश के अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं. उन्होंने यह बयान अजमेर दरगाह विवाद को लेकर दिया. भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि अजमेर दरगाह पर चल रहे विवाद में न्यायालय ही फैसला करेगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि खुदाई होती है, तो मंदिरों के अवशेष मिलने की पूरी संभावना है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur)

गौरतलब है कि अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को हिंदू मंदिर बताते हुए दायर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता ने अजमेर कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी. इसके बाद से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. याचिका में मजार के नीचे शिवलिंग होने का दावा किया गया है.बता दें कि इस मामले में अजमेर कोर्ट ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, दरगाह कमेटी और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें- अजमेर दरगाह विवाद: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले-गहराई में ना जाएं, कोर्ट पर रखें विश्वास

भाजपा मुख्यालय में 'संगठन पर्व' : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अब तक के अनुभव और परिणाम यही दिखाते हैं कि भारत में सामान्यतया मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं. अजमेर दरगाह का फैसला न्यायालय करेगा. अगर खुदाई के आदेश होते हैं, तो यहां भी मंदिरों के अवशेष मिलने की पूरी संभावना है, जैसा अन्य जगहों पर हुआ है." शिक्षा मंत्री दिलावर शनिवार को भाजपा मुख्यालय में 'संगठन पर्व' कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यशाला में संगठन चुनावों को लेकर चर्चा की गई. जयपुर जिला दक्षिण के लिए आयोजित इस बैठक में 2 दिसंबर से शुरू होने वाले बूथ अध्यक्षों के चुनावों पर मंथन किया गया. दिलावर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित राजनीतिक संगठन है. यहां सर्वसम्मति से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुने जाते हैं."

जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश के अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं. उन्होंने यह बयान अजमेर दरगाह विवाद को लेकर दिया. भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि अजमेर दरगाह पर चल रहे विवाद में न्यायालय ही फैसला करेगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि खुदाई होती है, तो मंदिरों के अवशेष मिलने की पूरी संभावना है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur)

गौरतलब है कि अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को हिंदू मंदिर बताते हुए दायर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता ने अजमेर कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी. इसके बाद से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. याचिका में मजार के नीचे शिवलिंग होने का दावा किया गया है.बता दें कि इस मामले में अजमेर कोर्ट ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, दरगाह कमेटी और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें- अजमेर दरगाह विवाद: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले-गहराई में ना जाएं, कोर्ट पर रखें विश्वास

भाजपा मुख्यालय में 'संगठन पर्व' : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अब तक के अनुभव और परिणाम यही दिखाते हैं कि भारत में सामान्यतया मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं. अजमेर दरगाह का फैसला न्यायालय करेगा. अगर खुदाई के आदेश होते हैं, तो यहां भी मंदिरों के अवशेष मिलने की पूरी संभावना है, जैसा अन्य जगहों पर हुआ है." शिक्षा मंत्री दिलावर शनिवार को भाजपा मुख्यालय में 'संगठन पर्व' कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यशाला में संगठन चुनावों को लेकर चर्चा की गई. जयपुर जिला दक्षिण के लिए आयोजित इस बैठक में 2 दिसंबर से शुरू होने वाले बूथ अध्यक्षों के चुनावों पर मंथन किया गया. दिलावर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित राजनीतिक संगठन है. यहां सर्वसम्मति से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुने जाते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.