चम्पावत: तीसरी बार लगातार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद बने और एनडीए सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार अजय टम्टा चम्पावत पहुंचे. अजय टम्टा के आगमन पर कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का लोहाघाट में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मानेश्वर में ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया.
इसके बाद अजय टम्टा डाक बंगले पहुंचे. उन्होंने तीसरी बार विजयी बनाने पर क्षेत्रीय जनता और मंत्रिमंडल में स्थान देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा इस बार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. टनकपुर-जौलजीबी मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया ऑल वेदर रोड को आदि कैलाश तक पहुंचा दिया गया है. जिसका लाभ आज देश की जनता को मिल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से भी इस सड़क के बनने से देश मजबूत हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलाश यात्रा के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
अजय टम्टा ने स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही की जनता से मिले अपार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा अल्मोड़ा सीट के अंतर्गत चंपावत बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद आता है. इन चारों जनपदों के लिए के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. प्रदेश की सभी सड़कों को हॉटमिक्स किया जाएगा. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की कार्ययोजना तैयार है, शीघ्र इसका काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हो चुका है. डीपीआर तैयार की जा रही .इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अजय टम्टा को समस्याओं से संबंधित कई ज्ञापन दिए.