सिरसा: सिरसा लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश खटक ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके साथ जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे. नामांकन पत्र भरने के बाद जननायक जनता पार्टी की तरफ से एक रोड शो भी निकाला गया. जिसमे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी पर अजय चौटाला का निशाना: वहीं, नामांकन पत्र भरने के बाद डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी जो सपना देख रही है, वह सपना उनका कभी साकार नहीं होगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल की जांच के सवाल पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि फाइल उनके पास है, जब मर्जी जांच करें बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम क्यों कर रहे हैं.
जांच के मामले पर बोले अजय चौटाला: अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच की बात कर रहे हैं, पहले वह बताएं कि उनकी हैसियत क्या है. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर कोई फाइल है तो उसकी जांच क्यों नहीं की जाती. बयान बाजी कर लोगों को गुमराह क्यों किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने बीजेपी से गठबंधन किया था और गठबंधन में रहते हुए 90% कम उन्होंने सरकार में रहते करवाए है.
'बीजेपी का सपना साकार नहीं होगा': एक मामले पर उनकी सहमति नहीं बनी. जिसके बाद वे सरकार से बाहर आ गए. वहीं, अजय सिंह चौटाला ने कहा कि देश की स्थिति का आकलन तो वे नहीं कर सकते क्योंकि वह हरियाणा की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि वे इतना कह सकते है कि जो सपना भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में देख रही है वो सपना उनका कभी भी साकार नहीं होगा.