करनाल: जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को करनाल पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद अजय चौटाला ने बीजेपी सरकार, कांग्रेस और इनेलो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इनेलो और बसपा के गठबंधन को लेकर चुटकी ली. अजय चौटाला ने इनेलो और बीएसपी गठबंधन को जीरो बताया. उन्होंने कहा कि जीरो प्लस जीरो क्या होता है मैं आपसे पूछता हूं.
हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका
अजय चौटाला ने कहा आज हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. हरियाणा में अपराध चरम सीमा तक पहुंच गया है. रोजाना औसत 6 मर्डर की खबर आ रही है. क्राइम की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. हर तरफ लूट मची हुई है. फिरौती मांगी जा रही है. एसपी जैसे अधिकारी बीच में समझौता करवा कर पैसे खाने का काम कर रहे हैं.
100 दिन में बदल जायेगा माहौल
राज्यसभा उपचुनाव को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि हमारे पास 10 विधायक हैं. सरकार के अविश्वास को लेकर सबसे पहले हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया था. ये काम तो विपक्ष के नेता का है कि वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. राज्यसभा में चुनाव हिम्मत करके लड़े या लड़वाये. चुनाव में जेजेपी के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने 40 दिन में दौर बदलते देखा है. अगले 100 दिन में फिर से माहौल बदलेगा. अजय चौटाला ने इशारा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम बीजेपी का साथ बिल्कुल नहीं देंगे. हम विपक्ष के लोग हैं तो विपक्ष का ही साथ देंगे.