रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार फोर्स कार्रवाई कर रही है.इस कार्रवाई को बीजेपी सरकार काफी सराह रही है.लेकिन नक्सलियों के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी सरकार में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं.ग्रामीणों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है.कांग्रेस के इन आरोपों पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हमला बोला है.
चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला : अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. अजय चंद्राकर ने कहा है कि 15 साल वनवास काटने के बाद कांग्रेस 5 साल तक सत्ता में रही.नक्सलियों से मिली भगत, झीरम कांड के सिवाय उनके पास कोई नीति नहीं थी. नक्सलियों की बात होती थी तो सिर्फ यही चिल्लाते थे. 6 महीने में नक्सली समस्या से लेकर आज तक ऐतिहासिक एनकाउंटर हुए हैं .नक्सलियों के कोर एरिया में एनकाउंटर हुए. एनकाउंटर हुआ है इसका मतलब है, नक्सली अपने कोर एरिया मे सुरक्षाबल की कार्रवाई से बौखला गए हैं.
''अब यह मिली भगत के कारण,जैसे ही नक्सलियों को क्षति पहुंचती है, इस इलाके कांग्रेस के कुछ नेता ट्वीट करने लगते हैं, कबूतर की तरह ची ची ची... शुरू हो जाती हैं कबूतर की ची ची ची ची से ज्यादा कुछ नहीं है कांग्रेस का आरोप.'' अजय चंद्राकर ,विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ,छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है. सरकार आते ही दावा कर रही कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र में उन्होंने कार्रवाई तेज कर दी है.सरकार का दावा है कि आगामी 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. यही वजह है कि नक्सलियों के एनकाउंटर की खबरें आ रहीं हैं.लेकिन इसे कांग्रेस फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलियों की आड़ में ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष में बैठी कांग्रेस हमलावर रही है.