ETV Bharat / state

'नीट परीक्षा रद्द करो'..AISA ने किया विधानसभा मार्च, पुलिस ने जेपी गोलंबर पर रोका तो हुई नोंक-झोंक - NEET Paper Leak Case

नीट पेपर लीक को लेकर स्टूडेंट छात्र यूनियन आईसा ने विधानसभा मार्च निकाला. हालांकि पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास ही रोक लिया जहां छात्रों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई. छात्र नेताओं ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए नीट पेपर को रद्द करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर-

AISA ने किया विधानसभा मार्च
AISA ने किया विधानसभा मार्च (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 4:53 PM IST

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च (ETV Bharat)

पटना : नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में मंगलवार को स्टूडेंट यूनियन आईसा ने मार्च निकाला. मंगलवार को कारगिल चौक से विधानसभा मार्च पर निकले सैकड़ों AISA के छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नीट पेपर लीक मामले में चल रही जांच में तेजी लाने की मांग के साथ पेपर को भी रद्द करने की मांग की.

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च : विधानसभा मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जेपी गोलंबर के पास रोक लिया. इस दौरान पुलिस से काफी देर तक प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच नोंक-झोंक होती रही. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि अभी भी नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सीबीआई की गिरफ्तर से बाहर है.

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च
नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च (ETV Bharat)

रद्द हो नीट परीक्षा : नीरज यादव छात्र नेता ने साफ तौर से कहा कि नित प्रश्न पत्र लीक मामले में हुई धांधली को लेकर आज हम लोग विधानसभा मार्च के लिए निकले हैं. नीट पेपर 2024 परीक्षा को अभिलंब रद्द किया जाए, साथ-साथ छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. वहीं सरकार पर आप भी लगाते हुए कहा कि आखिर सरकार किसको बचना चाह रही है? जब सारे सबूत मिल चुके हैं फिर भी नीट परीक्षा रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है? इन तमाम मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

अब तक हो चुकी है 42 गिरफ्तारी : बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में लगातार सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभी तक देश के लगभग 42 आरोपियों को कई राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें कई सॉल्वर गैंग, डॉक्टर, कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ कई मुन्ना भाई हैं.

ये भी पढ़ें-

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च (ETV Bharat)

पटना : नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में मंगलवार को स्टूडेंट यूनियन आईसा ने मार्च निकाला. मंगलवार को कारगिल चौक से विधानसभा मार्च पर निकले सैकड़ों AISA के छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नीट पेपर लीक मामले में चल रही जांच में तेजी लाने की मांग के साथ पेपर को भी रद्द करने की मांग की.

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च : विधानसभा मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जेपी गोलंबर के पास रोक लिया. इस दौरान पुलिस से काफी देर तक प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच नोंक-झोंक होती रही. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि अभी भी नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सीबीआई की गिरफ्तर से बाहर है.

नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च
नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च (ETV Bharat)

रद्द हो नीट परीक्षा : नीरज यादव छात्र नेता ने साफ तौर से कहा कि नित प्रश्न पत्र लीक मामले में हुई धांधली को लेकर आज हम लोग विधानसभा मार्च के लिए निकले हैं. नीट पेपर 2024 परीक्षा को अभिलंब रद्द किया जाए, साथ-साथ छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. वहीं सरकार पर आप भी लगाते हुए कहा कि आखिर सरकार किसको बचना चाह रही है? जब सारे सबूत मिल चुके हैं फिर भी नीट परीक्षा रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है? इन तमाम मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.

अब तक हो चुकी है 42 गिरफ्तारी : बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में लगातार सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभी तक देश के लगभग 42 आरोपियों को कई राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें कई सॉल्वर गैंग, डॉक्टर, कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ कई मुन्ना भाई हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 23, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.