नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बीते 10 फरवरी को लापता हुई बुजुर्ग कोरियन महिला को एयरपोर्ट पुलिस ने ढूंढ निकाला है. उनके लापता होने की शिकायत कोरियाई दूतावास द्वारा दी गई थी. यह शिकायत 12 मार्च को दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि बुजुर्ग महिला का नाम किम गैप है. वहीं, बुजुर्ग महिला के कोरिया में रहने परिवार ने दूतावास में इसके बारे में जानकारी दी थी.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एयरपोर्ट के आसपास लगे करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया. वहीं, रेलवे व बस स्टेशन पर भी महिला की तलाश करने के साथ कैब ड्राइवरों से भी पूछताछ की गई. अंतत: एक फुटेज से महिला का पता चला, जिसमें वह 20 फरवरी को टी3 मेट्रो स्टेशन की ओर जाती दिखाई दी. इसके बाद स्टेशन के सभी कैमरों की जांच की गई. तो वह मेट्रो स्टेशन के वेटिंग एरिया में नजर आईं. फिर नई दिल्ली की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में सवार हो गईं.
यह भी पढ़ें-नोएडा में कारोबारी के लापता बेटे को पुलिस ने ढूंढा, जल्द सौंपा जाएगा परिवार को
महिला को आखिरकार नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतरते हुए देखा गया. इसके बाद नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके में उनकी तलाश की गई और आसपास के अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों में पूछताछ भी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि महिला को कुछ दिन पहले इस इलाके में घूमते देखा गया था. इसके बाद आखिरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास के इलाके से उन्हें ढूंढ लिया गया. महिला की मेडिकल जांच के बाद कोरियाई दूतावास के अधिकारियों और उसके परिवार को सूचित किया गया, जिसके बाद महिला के परिवार ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लापता नाबालिग लड़की को उसकी मां को सौंपा गया