ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल में जमकर चले पटाखे, 2 दिन की दिवाली में बिगड़ी आबोहवा, यहां देखें शहरों का AQI - NAINITAL AQI DATA

कुमाऊं में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम प्रदूषण हुआ, काम आया विभाग का जन जागरूकता अभियान

NAINITAL AQI DATA
कुमाऊं मंडल में जमकर चले पटाखे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 5:43 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में दो दिनों की दिवाली मनाई गई. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दीपावली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिसके चलते शहर के आबोहवा दूषित हुई है. राहत की बात है कि पिछले वर्ष की दीपावली के तुलना में इस वर्ष कम प्रदूषण हुआ.

क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग नेगी ने बताया ताजा रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 28 अक्टूबर को 100 रहा. दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को 192 जबकि 1 नवंबर को यह 185 रहा. पिछले साल ये आंकड़ा 223 था.बात नैनीताल शहर की करें तो 28 अक्टूबर को नैनीताल का 69 एक्यूआई रहा . 31 अक्टूबर को 119, जबकि 1 नवंबर को 114 रहा. वहीं बात पिछले वर्ष दीपावली की करें तो 12 नवंबर 2023 को नैनीताल शहर का एक्यूआई 143 पहुंच गया था.

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया 2 दिन दिवाली होने के चलते लोगों ने दो दिनों तक आतिशबाजी की. जिसके चलते दोनों दिन वायु प्रदूषण काफी रहा. राहत की बात है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण कम रहा. वायु प्रदूषण रोकने के लिए विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

क्या हैं मानक: हवा की गुणवत्ता के लिए मानक तय हैं. उसमें 0 से 50 तक एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 तक में संतोषजनक माना जाता है. इसमें संवेदनशील व्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है. 100 से 200 तक की श्रेणी औसत में आती है. इसमें सांस की बीमारी वाले समेत अन्य मरीजों को समस्या आती हैं. 201 से 300 तक खराब श्रेणी में आता है. इसमें अधिकांश व्यक्तियों को सांस लेने में समस्या आती है. 301 से 400 बहुत खराब. 401 से 500 तक सीवयर श्रेणी में आता है. इसमें सांस संबंधी समस्याएं सामने आती हैं.

पढ़ें- आतिशबाजी ने बिगाड़ी उत्तराखंड की आबोहवा, 300 से पार पहुंचा देहरादून AQI, यहां जानें दूसरे शहरों का हाल

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में दो दिनों की दिवाली मनाई गई. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दीपावली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिसके चलते शहर के आबोहवा दूषित हुई है. राहत की बात है कि पिछले वर्ष की दीपावली के तुलना में इस वर्ष कम प्रदूषण हुआ.

क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग नेगी ने बताया ताजा रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 28 अक्टूबर को 100 रहा. दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को 192 जबकि 1 नवंबर को यह 185 रहा. पिछले साल ये आंकड़ा 223 था.बात नैनीताल शहर की करें तो 28 अक्टूबर को नैनीताल का 69 एक्यूआई रहा . 31 अक्टूबर को 119, जबकि 1 नवंबर को 114 रहा. वहीं बात पिछले वर्ष दीपावली की करें तो 12 नवंबर 2023 को नैनीताल शहर का एक्यूआई 143 पहुंच गया था.

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया 2 दिन दिवाली होने के चलते लोगों ने दो दिनों तक आतिशबाजी की. जिसके चलते दोनों दिन वायु प्रदूषण काफी रहा. राहत की बात है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण कम रहा. वायु प्रदूषण रोकने के लिए विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

क्या हैं मानक: हवा की गुणवत्ता के लिए मानक तय हैं. उसमें 0 से 50 तक एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 तक में संतोषजनक माना जाता है. इसमें संवेदनशील व्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है. 100 से 200 तक की श्रेणी औसत में आती है. इसमें सांस की बीमारी वाले समेत अन्य मरीजों को समस्या आती हैं. 201 से 300 तक खराब श्रेणी में आता है. इसमें अधिकांश व्यक्तियों को सांस लेने में समस्या आती है. 301 से 400 बहुत खराब. 401 से 500 तक सीवयर श्रेणी में आता है. इसमें सांस संबंधी समस्याएं सामने आती हैं.

पढ़ें- आतिशबाजी ने बिगाड़ी उत्तराखंड की आबोहवा, 300 से पार पहुंचा देहरादून AQI, यहां जानें दूसरे शहरों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.