लखनऊ: एयर इंडिया की दुबई से लखनऊ पहुंचने वाली फ्लाइट की अचानक दुबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. सभी यात्रियों को दुबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है. यात्री सोशल मीडिया पर इस संबंध में ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट दो बजे लखनऊ एयरपोर्ट आ गई. इसके एक घंटे बाद तीन बजे इसे फिर से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया. वही, सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली चार फ्लाइट्स रद कर दी गई है. कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे.
@AirIndiaX flight number IX194 take off today 4 am and landed back to after 90 minutes due to.some techniques issues. All passengers are in panic and nobody is giving any reason, please respond to us and update the status 🙏
— CityLaila (@CityLailaa) July 15, 2024
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को स्टार एयर की उड़ान संख्या S5223 जो की 15:00 बजे लखनऊ से किशनगढ़ के लिए रवाना होती थी, कैंसिल रही. इंडिगो की शाम 19:50 पर लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई. इसी तरह बेंगलुरु से शाम 19:20 पर लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6451 कैंसिल हो गई.किशनगढ़ से दोपहर 14:25 पर आने वाली स्टार एयर की विमान संख्या S522 निरस्त रही.
इसके साथ ही लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट एक घंटा, इंडिगो की दिल्ली जाने वाली एक घंटा, आकाशा एयर की मुंबई जाने वाली फ्लाइट एक घंटा, लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट डेढ़ घंटा, लखनऊ से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस 4 घंटे, लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटा विलंबित रही. इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर आने जाने वाले कई विमान अपने निर्धारित समय से 1 लेकर 4 घंटे तक देरी से ऑपरेट हुए.
लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेट लतीफी और अचानक फ्लाइट कैंसिल कर दिए जाने को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं, कुछ यात्री अचानक फ्लाइट रद्द होने, और लेट लतीफी से काफी परेशान दिखे. यात्रियों का साफ तौर से कहना था, कि अचानक ही फ्लाइट में देरी होने और निरस्त होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर हंगामा; दूसरे दिन भी नहीं उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्री परेशान - Uproar at Lucknow Airport