आगरा : जिले में खेरिया मोड स्थित वायुसेना परिसर में फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने जान दे दी. मंगलवार को फ्लाइट लेफ्टिनेंट की आत्महत्या की खबर से खलबली मच गई. सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने सोमवार रात साथियों के साथ खाना खाया और हंसी मजाक भी की, इसके बाद सोने चले गए. फ्लाइट लेफ्टिनेंट के आत्महत्या करने की जांच पुलिस के साथ ही वायुसेना की टीमें कर रही हैं. एयरफोर्स अधिकारी की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वायुसेना से सूचना मिली थी कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें शाहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आत्महत्या करने वाले का नाम फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल है. बताया जा रहा है कि वह बिहार के नालंदा जिले के गांव मोरारा के रहने वाले थे. मंगलवार को सुबह अधिक समय होने पर भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट नहीं जागे तो सहकर्मी उनके कमरे पर गए. तभी देखा कि सैन्य अफसर की लाश लटक रही थी. जिस पर स्टॉफ ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. तब तक दीनदयाल की मौत हो चुकी थी. फिलहाल आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने सोमवार रात साथियों के साथ खाना खाया और हंसी-मजाक भी किया था, लेकिन अगले दिन सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली. शाहगंज थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. इस मामले की जांच वायु सेना प्रशासन भी कर रही है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
ऐसे ही वायसुना स्टेशन के परिसर में 5 जुलाई 2024 को आगरा वायुसेना परिसर में 22 साल के अग्निवीर श्रीकांत चौधरी ने आत्महत्या कर ली थी. अग्निवीर श्रीकांत बलिया जिले के थाना रेवती क्षेत्र के गांव नारायणपुर के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें : लापता नाबालिग दलित छात्रा का शव तालाब में मिला, हत्या या आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस