कानपुर: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लाला लाजपत राय (एलएलआर) में 349 करोड़ रुपये से बनने वाले एपेक्स ट्रामा सेंटर में मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए पांच कंपनियों ने शासन में अपना प्रेजेंटेशन दिया है. कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि हेलीपैड निर्माण का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा. हालांकि अभी शासन के अफसरों को अपनी ओर से स्वीकृति देनी होगी. कानपुर के एलएलआऱ अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाए जाने को लेकर शासन में हुई बैठक के दौरान जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर 10 हज़ार वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा.
छह मंजिला इमारत बनेगी: जीएसवीएम मेडिकल कालेज (गणेश शंकर विद्यार्थी) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि ट्रामा सेंटर में बेसमेंट व भूतल के अलावा छह मंजिला इमारत का निर्माण होगा. 600 बेड वाले इस ट्रामा सेंटर में ओपीडी, वार्ड और हेलीपैड क़ो लेकर सभी कम्पनियों ने अपनी प्लानिंग साझा की है. अब शासन के अफसरों को तय करना है कि किस कम्पनी से काम कराना है. डॉ. संजय काला ने कहा कि डिजाइन और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम आवंटित किया जाएगा. वहीं मौजूदा समय में ट्रामा मरीजों के लिए केवल 26 बेड हैं. यहां रोजाना 100 से 150 ट्रामा के रोगी आते हैं.
कई जिलों के मरीजों को होगा लाभ: शहर के एलएलआर अस्पताल के पास ट्रामा सेंटर बनने से कानपुर समेत 18 जिलों के लाखों मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. अब एक्सीडेंट के गंभीर मामलों में मरीजों को लेकर दिल्ली, मुंबई भी नहीं ले जाना पड़ेगा.
यहां जानिए, एपेक्स ट्रामा सेंटर बनने से क्या लाभ होंगे:
- 600 बेड होंगे, जिनमें 100 से अधिक बेड आईसीयूए के लिए रिजर्व रहेंगे.
- आठ मंजिला भवन में दो मंजिल बेसमेंट व 6 मंजिलों पर अस्पताल व कक्षाओं का संचालन होगा.
- पूरे एपेक्स ट्रामा सेंटर में ई सुविधा होगी.
- ट्यूब विधि से मरीजों का इलाज होने के चलते उन्हें जांच के नाम पर इधर-उधर भटकना नहीं होगा.
- नए विभाग खुलेंगे और कई नए पाठ्यक्रम संचालित होंगे.
- मरीजों के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा होगी.