ETV Bharat / state

'लालू और तेजस्वी ने सीमांचल के साथ किया धोखा', RJD पर ओवैसी का बड़ा हमला - ओवैसी का सीमांचल दौरा

Owaisi In Seemanchal: अपने सीमांचल दौरे के तीसरे और आखिरी दिन एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज किशनगंज में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले शनिवार को पूर्णिया में ओवैसी ने दहाड़ भरी और बिहार के हालात के लिए लालू-नीतीश को जिम्मेदार ठहराया.

लालू-तेजस्वी पर निशाना
पूर्णिया में ओवैसी की दहाड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 9:10 AM IST

Dअसदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, एआईएमआईएम

पूर्णियाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के सीमांचल के 3 दिनों के दौरे पर हैं. दौरे के तीसरे दिन वो किशनगंज में अपना दम दिखाएंगे, वहीं दूसरे दिन उन्होंने पूर्णिया के डगरुआ में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लालू-तेजस्वी के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.

"लालू-तेजस्वी ने सीमांचल के साथ किया धोखा" ओवैसी ने कहा बिहार के ताजा हालात के लिए लालू और तेजस्वी जिम्मेवार हैं, जो सत्ता सुख के लिए नीतीश के साथ चले गये और सीमांचल के लिए कुछ नहीं किया. जो सीमांचल कांग्रेस, लालू और तेजस्वी पर भरोसा करता था उन सब ने सीमांचल वासियो के साथ धोखा किया.

लोकसभा चुनाव 2024
ओवैसी का प्रहार

बाबरी मस्जिद को लेकर कांग्रेस पर बरसेः असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में एक बार फिर बाबरी मस्जिद का जिक्र किया.उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर काफी बातें हो रही थीं, तब उन्होंने लोकसभा में आवाज उठाई और कहा कि इसकी बुनियाद तो 6 दिसंबर 1992 को भी रख दी गयी थी. ओवैसी ने आरोप लगाया कि यहां के कांग्रेस सांसद ने एक बार भी सदन में बाबरी मस्जिद का नाम तक नहीं लिया.

"मुसलमानों के साथ नाइंसाफी कर रही बीजेपी" ओवैसी ने बीजेपी पर भी जमकर प्रहार किये और कहा कि मोदी को लगता है कि सीमांचल के मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. सीएए जैसे मुसलमान विरोधी कानून लाकर सीमांचल के मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. ओवैसी ने लोगों से अपील की कि इस बार वे अख्तरूल ईमान को अपना वोट दें, क्योंकि वही एक शख्स हैं जो सदन में सीमांचल की बात उठा सकते हैं.

2020 कोे विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल में सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और पांच सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी सीमांचल में आरेजडी-कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकती है.

ये भी पढ़ेंःबिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

Dअसदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, एआईएमआईएम

पूर्णियाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के सीमांचल के 3 दिनों के दौरे पर हैं. दौरे के तीसरे दिन वो किशनगंज में अपना दम दिखाएंगे, वहीं दूसरे दिन उन्होंने पूर्णिया के डगरुआ में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लालू-तेजस्वी के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.

"लालू-तेजस्वी ने सीमांचल के साथ किया धोखा" ओवैसी ने कहा बिहार के ताजा हालात के लिए लालू और तेजस्वी जिम्मेवार हैं, जो सत्ता सुख के लिए नीतीश के साथ चले गये और सीमांचल के लिए कुछ नहीं किया. जो सीमांचल कांग्रेस, लालू और तेजस्वी पर भरोसा करता था उन सब ने सीमांचल वासियो के साथ धोखा किया.

लोकसभा चुनाव 2024
ओवैसी का प्रहार

बाबरी मस्जिद को लेकर कांग्रेस पर बरसेः असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में एक बार फिर बाबरी मस्जिद का जिक्र किया.उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर काफी बातें हो रही थीं, तब उन्होंने लोकसभा में आवाज उठाई और कहा कि इसकी बुनियाद तो 6 दिसंबर 1992 को भी रख दी गयी थी. ओवैसी ने आरोप लगाया कि यहां के कांग्रेस सांसद ने एक बार भी सदन में बाबरी मस्जिद का नाम तक नहीं लिया.

"मुसलमानों के साथ नाइंसाफी कर रही बीजेपी" ओवैसी ने बीजेपी पर भी जमकर प्रहार किये और कहा कि मोदी को लगता है कि सीमांचल के मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. सीएए जैसे मुसलमान विरोधी कानून लाकर सीमांचल के मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. ओवैसी ने लोगों से अपील की कि इस बार वे अख्तरूल ईमान को अपना वोट दें, क्योंकि वही एक शख्स हैं जो सदन में सीमांचल की बात उठा सकते हैं.

2020 कोे विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल में सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और पांच सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी सीमांचल में आरेजडी-कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकती है.

ये भी पढ़ेंःबिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.