मुजफ्फरपुर: नागालैंड के दीमापुर से एके 47 की सप्लाई करने वाले गैरेज संचालक अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी चार दिन पहले ही की गयी. कोहिमा के आइजी को पूर्व में उसके बारे में जानकारी दी गयी थी. उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर एसटीएफ व जिला पुलिस की विशेष टीम दीमापुर के लिए रवाना हो गयी है.
गोपालगंज निवासी है अहमद अंसारी: अहमद अंसारी बिहार के ही गोपालगंज जिले का रहने वाला है. जिला पुलिस की विशेष टीम व एसटीएफ उससे दीमापुर में ही पूछताछ कर रही है. पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसको मुजफ्फरपुर लाया जायेगा.
मुजफ्फरपुर में एके-47 के साथ पकड़े गए: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में एके 47 के साथ पकड़े गए हथियार तस्कर विकास व उसके सहयोगी सत्यम ने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी के यहां से एके -47 को असेम्बल करके लाने की बात स्वीकारी थी.
कई बिंदु पर पूछताछ जारी: गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर अहमद अंसारी ने मुजफ्फरपुर समेत बिहार के किन जिलों में कितने अत्याधुनिक हथियार भेजी है, इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है. मुजफ्फरपुर लाने के बाद उससे जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पूछताछ करेंगे.
बिना बट लगा एके 47 बरामद: वहीं, बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की विशेष टीम ने बीते 7 मई को स्टेशन रोड में छापेमारी करके प्रतिबंधित हथियार एके 47 का बट और लेंस बरामद किया था. मौके से विकास और सत्यम को दबोचा गया था. उनकी निशानदेही पर फकुली थाना क्षेत्र के मलकौनी गांव में छापेमारी करके मुखिया पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश को दबोचा गया था. उसके निशानदेही पर घर के पास ही श्मसान स्थल के पास से एके 47 बिना बट लगा बरामद किया गया था.