बहराइच/बाराबंकी/हरदोई : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी अब मुख्य मार्गों को भी अपनी आगोश में ले रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. उन्होंने बहराइच के महसी इलाके में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि घाघरा का जलस्तर अब नीचे है. किसी भी प्रकार के खतरे की बात अब नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रही है. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आने पाएगी. उन्होंने लोगों को दी जाने वाली तमाम तरीके की सुविधाओं की भी जानकारी आंकड़ों सहित मीडिया को दी. बहराइच पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भेड़िये के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि उनके आरोप तथ्यहीन हैं वो सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं, जब उनकी सरकार थी तब कानून व्यवस्था जर्जर और क्षतिग्रस्त थी. जनता हाहाकार कर रही थी और मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर भोज दिया जाता था, उनको पुरस्कृत किया जाता था. यह काम योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं करती है. ये इनकी ही सरकार ने किया है, जिसके पाप वो ढो रहे हैं. ऐसी ही बकवासों की वजह से जनता ने उन्हें उस समय भी रिजेक्ट किया, दूसरी बार 2022 मे भी रिजेक्ट किया और अब आगे भी रिजेक्ट करने वाली है.
हरदोई में डीएम व विधायक ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का किया दौरा : जिले में बिलग्राम तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के आस पास के लगभग 12 गांवों के हजारों लोग बाढ़ की विकराल परिस्थितियों का सामना करने को मजबूर हैं. क्षेत्र के कटरी बिछुइया, चिरंजू पुरवा, नोखे पुरवा, घासीराम पुरवा, निहालपुरवा, उम्मेदपुरवा, शेखपुरवा, देवीपुरवा, बख्शीपुरवा समेत अन्य गांवों में रहने वाले लोगों के घर, खेत व फसलें पानी की जद में समा चुकी हैं. इसी के साथ अब उफनाई नदी का पानी रिहायशी इलाकों में भी जाने लगा है, जिससे कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, हालांकि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर राहत कार्य किये जा रहे हैं और लोगों को भोजन व क्षेत्र में आवागमन बरकरार रखने कलिये नाव की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही बेघर हुए लोगों को आवास दिलाए जाने की बात भी डीएम हरदोई ने कही है. बिलग्राम-मल्लावां क्षेत्र से भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गंगा के बढ़े जल स्तर से प्रभावित प्रभावित हुए बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का भ्रमण किया. उन्होंने मोटरबोट से जाकर कटरी बिछुइया, चिरंजी पुरवा व मक्कू पुरवा में बाढ़ की स्थिति को देखा और लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही प्रभावित लोगों को में बाढ़ राहत किटों का वितरण कर खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई.
बाराबंकी में प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया : जिले में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और स्थायी समाधान तलाशने की बात दोहराई. प्रभारी मंत्री ने माना कि नदी के किनारे बोरी रखना और दूसरे तरीके अपनाना बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं है. इसके लिए स्थायी समाधान की जरूरत है और बिना स्थायी समाधान के बाढ़ से होने वाले नुकसान से नहीं बचा सकता. उन्होंने हेतमापुर तटबंध पर बाढ़ राहत सहायता केंद्र पर बाढ़ प्रभावित 650 परिवारों को राहत सामग्री बांटी. इसके अलावा 25 परिवारों को बाढ़ राहत सहायता राशि और भूमि आवंटन प्रमाण पत्र भी वितरित किया. बाढ़ की कटान से प्रभावित बेलहरी मजरे सरसंडा गांव पहुंचकर वहां का हाल जाना.