आगरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर रात एक बजे भीषण हादसा गया. कैंटर और ट्रक की टक्कर हो गई. कैंटर में फंसे चालक की मदद के लिए कार सवारों ने अपने वाहन को रोका. वे चालक को उतार कर रोड के किनारे ले जा रहे थे. इस दौरान दूसरी कार ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में कैंटर चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मरने वालों में अभी एक की ही पहचान हो पाई है. जबकि अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
हादसा आगरा जिले के खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 161 पर हुआ. खंदौली थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि पहले कैंटर और ट्रक की टक्कर हुई. इससे कैंटर का चालक केबिन में फंस गया. हादसा देखकर मदद के लिए एक कार रुकी. कार में सवार 3 लोग उतरकर कैंटर चालक का हाल जानने लगे.
कार सवारों ने मशक्कत के बाद कैंटर में फंसे चालक को बाहर निकाला. इसके बाद वे चालक को लेकर रोड के किनारे की तरफ जा रहे थे. इस दौरान नोयडा की तरफ जा रही कार ने कैंटर चालक समेत तीनों मददगारों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं टक्कर मारने के बाद कार बेकाबू होकर पलट गई. कार चालक भी घायल हो गया.
खंदौली टोल प्लाजा अथॉरिटी की टीम और पुलिस ने घायल को आगरा के एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. खंदौली थाना प्रभारी ने बताया कि बेकाबू कार का चालक न्यू आगरा का है. उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. मददगार कार चालक लोनी का रहने वाला था. उसका नाम अनिल था. वह गोरखपुर से लौटकर लोनी जा रहा था. मोबाइल से उसकी पत्नी से बातचीत में यह जानकारी हुई. हादसे में मारे गए कार में सवार 2 अन्य युवकों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा कैंटर चालक की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : झांसी में रफ्तार का कहर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल