आगरा : इंजीनियरिंग छात्रा को अगवा करके चलती कार में दुष्कर्म करने वाले आरोपी एमटेक छात्र शिवांश सिंह को आगरा पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. छात्रा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के मांग को लेकर भटक रही थी. जबकि, पुलिस आरोपी को निर्दोष मान रही थी. पुलिस की लापरवाही से छात्रा डिप्रेशन में चली गई थी. उसे बदहवास और बेहोशी की हालत में मानसिक आरोग्याला में भर्ती कराया गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से छात्रा का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था.
बता दें, लखनऊ निवासी छात्रा आगरा में एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही है. छात्रा ने 11 अगस्त को सिकंदरा थाना में सीनियर रहे गाजीपुर के चौजाखास निवासी शिवांश सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि शिवांश ने उसे कार से अगवा किया. इसके बाद चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी उसे सड़क पर छोडकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का रवैया सही नहीं रहा. जिससे छात्रा अवसाद में चली गई. और उसे गंभीर हालत में मानसिक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दबाव बढ़ने पर पुलिस ने गहनता जांच की तो हकीकत सामने आई.
आरोपी जम्मू से कर रहा एमटेक : सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि छानबीन में आरोपी की लोकेशन निकाली गई तो घटना के समय आरोपी की लोकेशन जम्मू में थी. आरोपी जम्मू आईआईटी से एमटेक कर रहा है. इसी से मामला फर्जी लग रहा था. पुलिस के बुलाने पर सोमवार को आरोपी आगरा आया. उसने घटना के समय खुद को जम्मू में होने के साक्ष्य भी पुलिस को दिए. साथ ही मंगलवार को पीड़िता की मां को लखनऊ से बुलाया गया.
दरअसल, इंजीनियरिंग छात्रा ने बीते रविवार को बीच सड़क पर कपड़े उतार दिए थे. वह बदहवास हालत में मिली थी. जिसके बाद पुलिस की नींद टूटी. उसे मानसिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थान भर्ती कराया. पुलिस जब मंगलवार को आरोपी शिवांश को लेकर मानसिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थान पहुंची. जहां पर उसका पीड़िता से सामना कराया. जिस पर छात्रा ने शिवांश पर खुलकर आरोप लगाए. जिससे पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि आरोपी निर्दोष नहीं है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से छात्रा का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी शिवांश की छात्रा की मां से भी फोन पर बातचीत हुई है. छात्रा अत्यधिक गुस्से वाली है. उसने जब भी अपनी बात रखने का प्रयास किया. गुस्से के चलते उसे ही गलत ठहरा दिया जाता. शिवांश को प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. छात्रा को उसकी मां की सुपुर्दगी में दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Mathura gangrape case : पीड़िता ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज, IG ने लिया बयान
यह भी पढ़ें : मथुरा गैंगरेप मामला : पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती