आगरा : आगरा में जल्द ही डेढ़ साल से बंद 40 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य मंदिर) का ताला खुलेगा. जिससे घर के पास ही मरीजों को इलाज मिलेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी कंपनी की तरह आगरा और आसपास के मेडिकल काॅलेज में कैंपस प्लेसमेंट और साक्षात्कार लेकर 47 डॉक्टर्स की भर्ती की है. जो अब शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएं देंगे. जिससे 40 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ताला खुलेगा.
बता दें, आगरा में 2022 में शहर और देहात में घर के पास ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी शुरू की गई थी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 2023 में आगरा में किराए पर भवन लेकर ये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए. आगरा शहर की बात करें तो 60 भवन किराए पर लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए. कई बार संविदा पर डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई. अब भी 60 में से सिर्फ 24 सेंटर पर डाॅक्टर नहीं हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की कमी पूरी करने के लिए पहल की है.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा और आसपास के जिलों के मेडिकल काॅलेजों में पहले संपर्क किया गया. पहले चरण में केडी मेडिकल काॅलेज, मथुरा और अन्य मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके डाॅक्टर्स की कैंपस प्लेसमेंट के तहत स्क्रीनिंग की गई. दूसरे चरण में डाॅक्टर्स का साक्षात्कार लिया गया. इसके बाद अब डॉक्टर्स की पोस्टिंग की जा रही है. इस सप्ताह में शहर में 40 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लोगों को अपने घर के पास ही सामान्य बुखार से लेकर अन्य बीमारियों का परामर्श और उपचार मिलेगा. खून सहित अन्य जांचों के साथ ही दवाएं भी फ्री मिलेंगी. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर बीमारी के मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा.
डॉक्टर्स को मिलेगा एक लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय पर 47 डाक्टरों का चयन किया है. 47 डॉक्टर्स को अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ही शहरी क्षेत्र के 30 स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आरोग्य मंदिर में एक निश्चित स्टॉफ तैनात रहेगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट और सफाई कर्मचारी सेवाएं देंगे.