आगरा : पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने ट्रेन में तीन किलोग्राम सोना लूटा था. जयपुर के सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर आगरा पुलिस ने 264 ग्राम सोना लूट का मुदकमा दर्ज किया था. पुलिस ने छानबीन के बाद दो बदमाश दबोचे हैं. जिनसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बदमाशों ने ट्रेन में करीब 2.25 करोड़ रुपये का सोना लूटा था. पुलिस अब संदिग्धों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
बता दें, राजस्थान की राजधानी जयपुर के पटेलनगर निवासी मनीष सोनी की मंशा ज्वेलर्स के नाम से फर्म है. मनीष सोनी के यहां पर मधोपुरा निवासी प्रदीप सिंह कर्मचारी था. जो कोलकाता में सोने के आभूषणों की डिलीवरी के लिए भेजता था. डिलीवरी के बाद अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से अक्सर करके जयपुर लौटता था. 18 जनवरी 2024 को कोलकाता में सोने के गहने डिलीवरी न होने पर प्रदीप सिंह सोने के आभूषण लेकर जयुपर लौट रहा था.
वह अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस में सवार था. कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में पुलिस की वर्दी पहने दो बदमाश घुसे. दोनों बर्थ में प्रदीप के पास पहुंचे और उसे तस्कर बताने लगे. दोनों ने उसके बैग की तलाशी ली, तो बैग में सोना मिलने पर उसे शाहगंज थाने ले जाने की कहकर बैग सहित ट्रेन से उतार लिया था. इसके बाद ईदगाह पुल के पास दोनों ने प्रदीप से बैग लूटा और भाग गए.
अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से उतरने के बाद लूट की वारदात पर फर्म संचालक मनीष सोनी ने छानबीन शुरू की. उसने कई विभागों से संपर्क किया कि किसी विभाग ने कार्रवाई की है. कोई नतीजा न निकलने पर शक होने पर 23 मार्च को शाहगंज में केस दर्ज कराया. इसमें 13 लाख रुपये कीमत का 264 ग्राम सोना लूटने की जानकारी दी गयी थी. तभी से शाहगंज थाना पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी.
छानबीन के दौरान दो दिन पहले शाहगंज थाना पुलिस के हत्थे दो संदिग्ध चढ़ गए. इनसे पूछताछ की गयी, तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पूछताछ में संदिग्धों ने खुलासा किया कि 264 ग्राम सोना नहीं, उन्होंने तीन किलो सोना लूटा था. उस तीन किलो सोने की कीमत 2.25 करोड़ रुपये थी. डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि लूट के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में सोना लूट के मामले में UP पुलिस ने किशनगंज से दो लोगों को किया गिरफ्तार