ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस और झांसी पैसेंजर समेत ये ट्रेनें आज से 24 तक नहीं चलेंगी, कई ट्रेनें नहीं आएंगी आगरा - TRAIN CANCELLATION ROUTE CHANGE

कई ट्रेनों का रूट भी बदला. झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच होगा मरम्मत कार्य.

ETV Bharat
आगरा 20 से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

आगरा : झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य कराए जाने हैं. इसे लेकर 20 से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इसमें झांसी पैसेंजर, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर सिटी आगरा में निरस्त रहेगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

रेल प्रशासन की ओर से झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य कट और कनेक्शन का कार्य चल रहा है. इसके चलते रेल यातायात में बदलाव किया गया है. रेल प्रशासन ने कई ट्रेनें निरस्त की हैं तो कई के रूट में बदलाव किया है.

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य होने वाले मरम्मत कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11807 को आगरा कैंट में 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है.

इसी तरह ट्रेन संख्या 11808 आगरा कैंट-झांसी 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11901- झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर तक जबकि ट्रेन संख्या 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी.

आगरा के साथ ही इटावा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें भी 23 तक निरस्त रहेंगी. इसके साथ ही निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 20 से 22 तक, उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदेभारत 19 से 22 तक, खजुराहो उदयपुर सिटी 21 से 24 दिसंबर तक आगरा में निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट : आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा-ग्वालियर-झांसी वाया बीना होकर संचालित होगी. हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 20-21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह वाया मथुरा, झांसी होकर संचालित होगी. नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 व 21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा वाया झांसी चलेगी. हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति साप्ताहिक गाड़ी 20 दिसंबर को बदले रूट से चलेगी. निजामुद्दीन- विशाखापत्तनम व फिरोजपुर छावनी जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 20 दिसंबर को वाया मथुरा चलेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में आ गया सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर; जानिए- 2025 में स्कूल-ऑफिस कितने दिन बंद रहेंगे

आगरा : झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य कराए जाने हैं. इसे लेकर 20 से 24 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इसमें झांसी पैसेंजर, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर सिटी आगरा में निरस्त रहेगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

रेल प्रशासन की ओर से झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य कट और कनेक्शन का कार्य चल रहा है. इसके चलते रेल यातायात में बदलाव किया गया है. रेल प्रशासन ने कई ट्रेनें निरस्त की हैं तो कई के रूट में बदलाव किया है.

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य होने वाले मरम्मत कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11807 को आगरा कैंट में 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है.

इसी तरह ट्रेन संख्या 11808 आगरा कैंट-झांसी 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11901- झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर तक जबकि ट्रेन संख्या 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी.

आगरा के साथ ही इटावा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें भी 23 तक निरस्त रहेंगी. इसके साथ ही निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 20 से 22 तक, उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदेभारत 19 से 22 तक, खजुराहो उदयपुर सिटी 21 से 24 दिसंबर तक आगरा में निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट : आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा-ग्वालियर-झांसी वाया बीना होकर संचालित होगी. हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 20-21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह वाया मथुरा, झांसी होकर संचालित होगी. नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 व 21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा वाया झांसी चलेगी. हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति साप्ताहिक गाड़ी 20 दिसंबर को बदले रूट से चलेगी. निजामुद्दीन- विशाखापत्तनम व फिरोजपुर छावनी जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 20 दिसंबर को वाया मथुरा चलेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में आ गया सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर; जानिए- 2025 में स्कूल-ऑफिस कितने दिन बंद रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.