आगरा : आगरा कमिश्नरेट पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को पहुंचा एक मामला चर्चा का विषय बन गया है. पति के शराब पीने की लत से आजिज महिला परेशान होकर ससुराल छोड़ कर मायके में रह रही है. पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में है. जहां काउंसिलिंग के दौरान महिला ने अजब शर्त रख कर सबको हैरान कर दिया है. महिला का कहना है कि पति जितने रुपये की शराब पिएंगे, उतने रुपये की मिठाई और पनीर घर लाना होगी. इस पर पति के राजी होने पर पत्नी सुलह के लिए राजी हो गई.
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक दर्जन से अधिक पति-पत्नी के बीच विवाद के मामले पहुंचे. काउंसिलिंग में 11 मामलों में समझौते हुए. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 साल पहले वृंदावन के युवक से हुई थी. पत्नी तीन माह से मायके में रह रही है. महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर घर में हंगामा करते हैं. काउंसिलिंग को दौरान महिला ने शर्त रखी कि जितने रुपये की आप शराब लाओगे, उतने रुपये की मिठाई और पनीर लाना होगा. जिस पर पति की सहमति के बाद दोनों में सुलह हो गई.
चाऊमीन, मोमोज खिलाने की शर्त पर पत्नी राजी
काउंसलर अमित गौड़ के अनुसार एक अन्य मामले में आगरा की युवती की शादी करीब एक साल पहले राजस्थान भरतपुर के युवक के साथ हुई थी. युवती मायके में आ गई थी. युवती की शिकायत है कि मुझे चाऊमीन, मोमोज और फास्ट फूड खाना पसंद हैं. ससुराल में ये सब कुछ नहीं मिलता है. जिससे मैं परेशान हूं. पति मेरी बात नहीं सुनते. इससे परेशान होकर मैं मायके में रह रही हूं. काउंसिलिंग के दौरान पति सप्ताह में एक बार चाऊमीन, मोमोज और फास्ट फूड खिलाने पर राजी हो गया. इस पर दंपती में सुलह हो गई है.