आगरा : पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड पुलिस थाना पहुंचने वाले पीड़ित की बात सुनने और उसे सम्मान देने की बात कहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी मनमानी कर रहे हैं. ताजगंज थाने के कलाल खेरिया में एक मार्केट मालिक व भाजपा कार्यकर्ता ने तोरा पुलिस चौकी प्रभारी पर पिटाई करके थूक चटवाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने मारपीट के वीडियो समेत अन्य सबूतों के साथ कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. कमिश्नर ने डीसीपी सिटी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मामला गुरुवार रात 8:30 बजे का है. कलाल खेरिया स्थित मार्केट में कृष्ण कुमार कुर्सी पर बैठे थे. वह इस मार्केट के मालिक होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी हैं. आरोप है कि इस दौरान तोरा चौकी प्रभारी दरोगा आकाश सिंह यादव टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गए. दुकानदारों ने खुद ही बोर्ड और अन्य सामान हटाना शुरू कर दिया.
इस दौरान दरोगा आकाश सिंह यादव ने गाली गलौज शुरू कर दी. कृष्ण कुमार के वहां पर बैठने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह मार्केट के मालिक हैं, और भाजपा कार्यकर्ता भी है. इस पर दरोगा ने कहा कि एक मिनट में पार्टी का भूत उतार दूंगा. दरोगा ने अभद्रता की. ये देखकर मौके पर जमा लोगों ने बीच बचाव किया. आरोप है कि दरोगा ने कृष्ण कुमार के पिता भूपाल सिंह के साथ भी गाली गलौज की. विरोध करने पर चौकी इंजार्च ने बुरी तरह पीटा.
पीड़ित कृष्ण कुमार का आरोप है कि चौकी इंजार्च आकाश सिंह उन्हें पकड़कर तोरा चौकी पर ले गए. चौकी के पीछे बने एक हॉल में ले जाकर मारपीट की. आरोप है कि, हॉल में दारोगा ने जमीन पर थूक दिया और उसे चाटने के लिए कहा. इंकार करने पर चौकी इंचार्ज ने मारपीट की. भाजपा कार्यकर्ता को तब तक पीटा जब तक उसने थूक नहीं चाटा. पिटाई से कार्यकर्ता के शरीर पर निशान पड़ गए.
कार्यकर्ता का कहना है कि घटना के साक्ष्य पुलिस आयुक्त को दिए हैं. आरोप है कि, कई वीडियो चौकी इंचार्ज ने जबरन मोबाइल से डिलीट करवा दिए हैं. पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि, दारोगा ने बिना मुकदमा दर्ज किए छोड़ने के बदले कैमरे के सामने उससे अपने पक्ष में बयान दिलवाया. छुड़ाने आए परिवार और क्षेत्रीय लोगों से खुद के पक्ष में बयान लिखवा कर हस्ताक्षर कराए.
मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मारपीट की शिकायत मिली है. घटना की जांच एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद से कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.