ETV Bharat / state

आगरा मे राशन की कालाबाजारी, गोदाम में छापेमारी कर पकड़ा 27 टन अनाज, हरियाणा भेजने की थी तैयारी - 27 tons of ration rice seized - 27 TONS OF RATION RICE SEIZED

आगरा में राशन का 27 टन चावल पकड़ा गया है. इन चावलों को हरियाणा भेजने की तैयारी थी.गोदाम से 559 बोरा चावल जब्त किया गया है. पूर्ति विभाग की ओर से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

Etv Bharat
सरकारी राशन की कालाबाजारी (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:36 PM IST

आगरा : जिले में गरीबों के चावल की कालाबाजारी का बड़ा मामला पकड़ा गया है. जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने अछनेरा थाना के गांव रायभा के पास नगला बरी में एक गोदाम पर छापा मारकर 27 टन राशन का चावल पकड़ा है. इसे ट्रेलर में लादकर हरियाणा भेजने की तैयारी थी. गोदाम से 559 बोरा चावल और वाहन जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अछनेरा थाना की ग्राम पंचायत रायभा के गांव लालदास रोड नगला बरी में एक बड़ा गोदाम है. इसके संचालक सुमित अग्रवाल और मनीष अग्रवाल हैं. दोनों विभिन्न लोगों के माध्यम से सरकारी राशन का चावल ग्राम पंचायतों से खरीद कर गोदाम पर जमा कर उसकी हरियाणा में बिक्री करते हैं. गोदाम से ट्रेलर से लादकर चावल हरियाणा जाता है. इस पर मंगलवार देर शाम जिला पूर्ति विभाग की टीम ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में कालाबाजारी को जा रहे सरकारी राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा

ट्रेलर और लोडर में लद रहा था चावल : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि टीम जब गोदाम पर पहुंची तो वहां पर ट्रेलर व लोडर में चावल के बोरे लादे जा रहे थे. गोदाम पर करीब 20 लोग चावल के बोरे लादने में जुटे थे. टीम को गोदाम संचालक मनीष अग्रवाल भी मौके पर ही मिल गया. पूछताछ करने पर वह भाग निकला. गोदाम से मिले चावल के बोरों को राशन डीलरों की सुपुर्दगी में दिया है.

62 बोरे थे सप्लाई वाले : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गोदाम में जो 559 चावल के बोरे जब्त किए गए हैं. उनमें 62 बोरे एफसीआई से मिलने वाली सप्लाई वाले बोरे हैं. इससे जाहिर है कि राशन डीलर या फिर एफसीआइ से ही सीधे ये चावल के बोरे लाए जा रहे हैं. जबकि, 497 बोरे ऐसे हैं. जो गांवों से लोगों से चावल खरीदकर तैयार किए गए हैं.

मुकदमा दर्ज कराया : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिस गोदाम पर टीम ने छापामार कार्रवाई की. उसका मालिक रायभा निवासी बबलू है. जबकि, गोदाम संचालक सुमित अग्रवाल और मनीष अग्रवाल जीजा-साले हैं. सुमित अग्रवाल खेरागढ़ का निवासी है. दोनों बड़े स्तर पर सरकारी राशन के चावल का कारोबार करते हैं. दोनों पर चावल की बिक्री के संबंध में पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं. गोदाम से मिले चावल की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करके अछनेरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आगरा : जिले में गरीबों के चावल की कालाबाजारी का बड़ा मामला पकड़ा गया है. जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने अछनेरा थाना के गांव रायभा के पास नगला बरी में एक गोदाम पर छापा मारकर 27 टन राशन का चावल पकड़ा है. इसे ट्रेलर में लादकर हरियाणा भेजने की तैयारी थी. गोदाम से 559 बोरा चावल और वाहन जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अछनेरा थाना की ग्राम पंचायत रायभा के गांव लालदास रोड नगला बरी में एक बड़ा गोदाम है. इसके संचालक सुमित अग्रवाल और मनीष अग्रवाल हैं. दोनों विभिन्न लोगों के माध्यम से सरकारी राशन का चावल ग्राम पंचायतों से खरीद कर गोदाम पर जमा कर उसकी हरियाणा में बिक्री करते हैं. गोदाम से ट्रेलर से लादकर चावल हरियाणा जाता है. इस पर मंगलवार देर शाम जिला पूर्ति विभाग की टीम ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में कालाबाजारी को जा रहे सरकारी राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा

ट्रेलर और लोडर में लद रहा था चावल : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि टीम जब गोदाम पर पहुंची तो वहां पर ट्रेलर व लोडर में चावल के बोरे लादे जा रहे थे. गोदाम पर करीब 20 लोग चावल के बोरे लादने में जुटे थे. टीम को गोदाम संचालक मनीष अग्रवाल भी मौके पर ही मिल गया. पूछताछ करने पर वह भाग निकला. गोदाम से मिले चावल के बोरों को राशन डीलरों की सुपुर्दगी में दिया है.

62 बोरे थे सप्लाई वाले : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गोदाम में जो 559 चावल के बोरे जब्त किए गए हैं. उनमें 62 बोरे एफसीआई से मिलने वाली सप्लाई वाले बोरे हैं. इससे जाहिर है कि राशन डीलर या फिर एफसीआइ से ही सीधे ये चावल के बोरे लाए जा रहे हैं. जबकि, 497 बोरे ऐसे हैं. जो गांवों से लोगों से चावल खरीदकर तैयार किए गए हैं.

मुकदमा दर्ज कराया : जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिस गोदाम पर टीम ने छापामार कार्रवाई की. उसका मालिक रायभा निवासी बबलू है. जबकि, गोदाम संचालक सुमित अग्रवाल और मनीष अग्रवाल जीजा-साले हैं. सुमित अग्रवाल खेरागढ़ का निवासी है. दोनों बड़े स्तर पर सरकारी राशन के चावल का कारोबार करते हैं. दोनों पर चावल की बिक्री के संबंध में पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं. गोदाम से मिले चावल की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करके अछनेरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़े-सरकारी राशन की कालाबाजारी, BJP नेता अनिल जैन सहित तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.