आगरा : आगरा से स्टडी टूर पर मुंबई पहुंचे नगर निगम के पार्षदों ने वहां हंगामा कर दिया. आगरा से बुधवार को सभी पार्षद फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे. इस दौरे को लेकर पार्षद काफी खुश थे, लेकिन मुंबई पहुंचते ही उनकी खुशी होटल का इंतजाम देखते ही उड़ गई. होटल स्लम एरिया में था. यह देख पार्षद आक्रोशित हो गए. होटल के बाहर निकल कर आए और मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान सभी होटल के बाहर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पार्षदों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया. इस बारे में बसपा पार्षद बंटी माहौर ने बताया कि होटल में व्यवस्था सही नहीं थी. इसलिए दूसरे होटलों में पार्षदों के ठहराने की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि आगरा नगर निगम के सभी 100 वार्ड के पार्षद स्टडी टूर पर मुंबई गए हैं. पार्षदों का स्टडी टूर दो दिनों का है. आगरा से सभी पार्षद स्टडी टूर पर फ्लाइट से मुंबई गए हैं. पार्षदों का आरोप है कि जब बुधवार शाम सभी पार्षद फ्लाइट से मुंबई पहुंचे. जहां से सभी उस होटल में पहुंचे, जहां पर ठहरने की व्यवस्था की गई थी. होटल की पहले तो लोकेशन सही नहीं थी. इसके अलावा होटल के चारों ओर झुग्गी झोपड़ियां थीं.
पार्षदों का आरोप है कि होटल में अंदर में व्यवस्था सही नहीं थी. इसलिए होटल से बाहर निकल आए और संबंधित अधिकारियों को बताया कि होटल उनके लिए ठीक नहीं है. इस दौरान कुछ पार्षद होटल के बाहर अपना सामान लेकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि नगर निगम ने इतने दिन पहले घोषणा की थी. पार्षदों के लिए अच्छे होटल की व्यवस्था की जाएगी. इसके बावजूद अच्छे होटल की व्यवस्था नहीं की गई है.