ETV Bharat / state

सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री में माहिर हैं तो आगरा मेट्रो देगी पहचान बनाने का मौका; जानिए क्या है प्रक्रिया - Agra Metro skilled people

ताजनगरी को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपरेशन (UPMRC) की ओर से कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाने हैं. इसमें हुनरमंदों को जोड़ना भी शामिल है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:27 AM IST

आगरा: ताजनगरी को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपरेशन (UPMRC) की ओर से कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाने हैं. इसमें हुनरमंदों को जोड़ना भी शामिल है. जिसके तहत यूपीएमआरसी हुनरमंदों को मंच देगा. इससे हुनरमंदों को रोजगार के साथ ही पहचान भी मिलेगी. जानिए क्या है योजना और कैसे कर सकते हैं आवेदन.

6 मार्च को हुआ था उद्घाटन

आगरा के ताजमहल स्टेशन पर छह मार्च को मेट्रो का उदघाटन हुआ था. पीएम मोदी उदघाटन समारोह में वर्चुअल शामिल हुए थे. सीएम योगी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके साथ ही सीएम ने आगरा मेट्रो में सफर किया था. सात मार्च से छह किलोमीटर के प्राॅयोरिटी मेट्रो ट्रैक पर लोग सफर कर रहे हैं.

पहले आओ, पहले पाओ

दरअसल, हुनरबाजों को मंच देने के लिए मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम होंगे. यूपीएमआरसी शनिवार और रविवार को हुनरबाजों को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर मंच प्रदान करेगा. जिसके लिए ईमेल आईडी जारी की गई है. जिस पर रजिस्ट्रेशन करना पडे़गा. जिसमें आपका चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. हुनरबाज अधिक जानकारी के लिए agrametropr@gmail.com पर ईमेल करें.

इन हुनरबाजों को मिलेगा मंच

ऐसे हुनरबाज जो सिंगर, डांसर, एक्टिंग या मिमिक्री में माहिर हैं, वे अपने हुनर को आगरा मेट्रो के स्टेशन पर प्रस्तुत कर सकते हैं. यूपीएमआरसी हुनरबाजों के लिए आगरा के ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर 9 और 10 मार्च के लिए दोपहर तीन बजे से शाम 7 बजे तक मंच प्रदान करेगा. इसके लिए हुनरबाजों को agrametropr@gmail.com पर अपनी एप्लीकेशन संबंधित कार्यक्रम भेजना होगा. यूपीएमआरसी से जब चयन का मैसेज मिलेगा. उसी हुनरबाज को मंच दिया जाएगा.

बिना शुल्क मिलेगा मेट्रो का मंच

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि यूपीएमआरसी की ओर से हुनरबाजों को विशेष मंच दिया जा रहा है. इसमें सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मिमिक्री में हुनरमंद प्रदर्शन कर सकेंगे. इसके लिए चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. जिसका ट्रायल 9 और 10 मार्च को किया जाएगा. ये पहल सफल रही तो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन हनुरबाजों को मेट्रो की ओर से मंच दिया जाएगा. यूपीएमआरसी की ओर से इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर महताब बाग में ताजमहल के सामने चढ़ाया जल; शिव चालीसा का पाठ, डमरू बजाकर किया तांडव

यह भी पढ़ें : अपने ही घर में 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का बाबू, एक साल बाद है रिटायरमेंट

आगरा: ताजनगरी को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपरेशन (UPMRC) की ओर से कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाने हैं. इसमें हुनरमंदों को जोड़ना भी शामिल है. जिसके तहत यूपीएमआरसी हुनरमंदों को मंच देगा. इससे हुनरमंदों को रोजगार के साथ ही पहचान भी मिलेगी. जानिए क्या है योजना और कैसे कर सकते हैं आवेदन.

6 मार्च को हुआ था उद्घाटन

आगरा के ताजमहल स्टेशन पर छह मार्च को मेट्रो का उदघाटन हुआ था. पीएम मोदी उदघाटन समारोह में वर्चुअल शामिल हुए थे. सीएम योगी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके साथ ही सीएम ने आगरा मेट्रो में सफर किया था. सात मार्च से छह किलोमीटर के प्राॅयोरिटी मेट्रो ट्रैक पर लोग सफर कर रहे हैं.

पहले आओ, पहले पाओ

दरअसल, हुनरबाजों को मंच देने के लिए मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम होंगे. यूपीएमआरसी शनिवार और रविवार को हुनरबाजों को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर मंच प्रदान करेगा. जिसके लिए ईमेल आईडी जारी की गई है. जिस पर रजिस्ट्रेशन करना पडे़गा. जिसमें आपका चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. हुनरबाज अधिक जानकारी के लिए agrametropr@gmail.com पर ईमेल करें.

इन हुनरबाजों को मिलेगा मंच

ऐसे हुनरबाज जो सिंगर, डांसर, एक्टिंग या मिमिक्री में माहिर हैं, वे अपने हुनर को आगरा मेट्रो के स्टेशन पर प्रस्तुत कर सकते हैं. यूपीएमआरसी हुनरबाजों के लिए आगरा के ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर 9 और 10 मार्च के लिए दोपहर तीन बजे से शाम 7 बजे तक मंच प्रदान करेगा. इसके लिए हुनरबाजों को agrametropr@gmail.com पर अपनी एप्लीकेशन संबंधित कार्यक्रम भेजना होगा. यूपीएमआरसी से जब चयन का मैसेज मिलेगा. उसी हुनरबाज को मंच दिया जाएगा.

बिना शुल्क मिलेगा मेट्रो का मंच

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि यूपीएमआरसी की ओर से हुनरबाजों को विशेष मंच दिया जा रहा है. इसमें सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मिमिक्री में हुनरमंद प्रदर्शन कर सकेंगे. इसके लिए चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. जिसका ट्रायल 9 और 10 मार्च को किया जाएगा. ये पहल सफल रही तो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन हनुरबाजों को मेट्रो की ओर से मंच दिया जाएगा. यूपीएमआरसी की ओर से इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर महताब बाग में ताजमहल के सामने चढ़ाया जल; शिव चालीसा का पाठ, डमरू बजाकर किया तांडव

यह भी पढ़ें : अपने ही घर में 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का बाबू, एक साल बाद है रिटायरमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.