ETV Bharat / state

WATCH : दुकान पर आया बदमाश और पिस्टल निकाल शुरू कर दी धांय-धांय, व्यापारी ने ऐसे बचाई जान - Shopkeeper shot in Agra - SHOPKEEPER SHOT IN AGRA

आगरा में कपड़ा दुकानदार को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर (Shopkeeper shot in Agra) का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक हिस्ट्रीशीटर तक नहीं पहुंच सके हैं.

हिस्ट्रीशीटर का वायरल वीडियो.
हिस्ट्रीशीटर का वायरल वीडियो. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 1:24 PM IST

हिस्ट्रीशीटर का वायरल वीडियो. (Video Credit ; Etv Bharat)

आगरा : दुकानदार को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर की करतूत सीसीटीवी फुटेज कैद हो गई. अब यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर और उसका एक साथ दिख रहा है. ताजगंज थाना पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई कि हिस्ट्रीशीटर को दुकानदार से 21 दिन विवाद हुआ था. तब आरोपी ने दुकानदार को गोली मारने की धमकी दी थी. मामला चौथ वसूली का लग रहा है.

पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे का है. ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला मेवाती निवासी आमिर एक कपडे़ की दुकान पर बैठा था. तभी बस्ती का शाहरुख बाइक से आया था. जब तक आमिर कुछ समझता तब तक शाहरुख ने फायरिंग कर दी. गोली आमिर के पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर अन्य दुकानदार जमा होने लगे तो आरोपी शाहरुख बाइक से भाग गया. दुकानदार के गोली मारने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.


रमजान में दी थी धमकी : दुकानदार आमिर के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे से शाहरुख से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तभी आरोपी शाहरुख ने धमकी दी थी कि 20 दिन और जी ले. तुझे 21 दिन बाद गोली मार दूंगा. इसकी आमिर ने ताजगंज थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. शुक्रवार को आमिर दुकान खोलकर बैठा था. इसी दौरान शाहरुख दुकान पर आ धमका और उसने आमिर पर फायरिंग कर दी.


पहले भी कर चुका है फायरिंग : आमिर के परिजनों का कहना है कि आरोपी शाहरुख दंबग और अपराधी किस्म का है. उसने रमजान और ईद पर भी गोली मारने की धमकी दी थी. आरोपी पहले भी कई बार लोगों पर फायरिंग कर चुका है. लोग उससे डरते हैं. इसलिए पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. आरोपी के खौफ और दहशत की वजह से घायल के परिजन भी डरे हुए हैं. एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि दुकान पर बैठे युवक पर गोली मारने की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी में टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से जीजा-साला घायल

यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

हिस्ट्रीशीटर का वायरल वीडियो. (Video Credit ; Etv Bharat)

आगरा : दुकानदार को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर की करतूत सीसीटीवी फुटेज कैद हो गई. अब यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर और उसका एक साथ दिख रहा है. ताजगंज थाना पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई कि हिस्ट्रीशीटर को दुकानदार से 21 दिन विवाद हुआ था. तब आरोपी ने दुकानदार को गोली मारने की धमकी दी थी. मामला चौथ वसूली का लग रहा है.

पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे का है. ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला मेवाती निवासी आमिर एक कपडे़ की दुकान पर बैठा था. तभी बस्ती का शाहरुख बाइक से आया था. जब तक आमिर कुछ समझता तब तक शाहरुख ने फायरिंग कर दी. गोली आमिर के पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर अन्य दुकानदार जमा होने लगे तो आरोपी शाहरुख बाइक से भाग गया. दुकानदार के गोली मारने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.


रमजान में दी थी धमकी : दुकानदार आमिर के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे से शाहरुख से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तभी आरोपी शाहरुख ने धमकी दी थी कि 20 दिन और जी ले. तुझे 21 दिन बाद गोली मार दूंगा. इसकी आमिर ने ताजगंज थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. शुक्रवार को आमिर दुकान खोलकर बैठा था. इसी दौरान शाहरुख दुकान पर आ धमका और उसने आमिर पर फायरिंग कर दी.


पहले भी कर चुका है फायरिंग : आमिर के परिजनों का कहना है कि आरोपी शाहरुख दंबग और अपराधी किस्म का है. उसने रमजान और ईद पर भी गोली मारने की धमकी दी थी. आरोपी पहले भी कई बार लोगों पर फायरिंग कर चुका है. लोग उससे डरते हैं. इसलिए पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं. आरोपी के खौफ और दहशत की वजह से घायल के परिजन भी डरे हुए हैं. एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि दुकान पर बैठे युवक पर गोली मारने की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी में टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से जीजा-साला घायल

यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.