आगरा : जिले के रुनकता कस्बे में मकान विवाद को लेकर तीन भाइयों में झगड़ा चल रहा था. एक भाई का आरोप है, कि उसके दो भाई भाजपा नेता हैं. उन्होंने पहले मारपीट की. इतना ही नहीं, नाली से कीचड़ निकाल कर उसमें जूता गंदा करके चटवाया. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. इससे परिवार दहशत में है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई नहीं हुई. परिवार समेत आत्मदाह के लिए सिकंदरा थाने पहुंचने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. मामले कुल भाजपा नेता दो भाई समेत कुल तीन आरोपी हैं.
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुनकता का है. कस्बा की बैंक कॉलोनी निवासी पीड़ित ओमवीर सिंह ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि 14 जुलाई 2024 को भाइयों के घर के पास स्थित सारस्वत हॉस्पिटल में दवा लेने गया था. रास्ते में भाई रवि और धर्मवीर ने मुझे रोक लिया. धमकी दी, कि पांच दिन में मकान खाली कर दे. मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी. मैंने मकान खाली करने से इनकार किया तो दोनों भाइयों ने मेरे साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़े-पापा-मम्मी मैं आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं, आपके 5-6 लाख बच गए...पिटाई से आहत शिक्षिका ने दी जान - Female Teacher Suicide Kannauj
आत्मदाह की धमकी पर मुकदमा दर्ज : पीड़ित ओमवीर का आरोप है कि भाई रवि ने डंडे से नाली से कीचड़ निकाली. उससे कीचड़ चटवाई. भाई धर्मवीर ने उसी कीचड़ में सने जूते को भी चटवाया. पीड़ित ओमवीर ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस से शिकायत की तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. मुझे ये कहकर भेज दिया था, कि भाइयों का विवाद है. सोमवार को ओमवीर परिवार के साथ थाना सिकंदरा में पहुुंच कर आत्मदाह की धमकी दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
ये है विवाद की वजह : पीड़ित ओमवीर ने पुलिस को बताया कि मेरी घर के पास ही बांस-बल्ली की दुकान है. दूसरे मकान में भाई योगेंद्र उर्फ कृष्णवीर, धर्मवीर और रवि का परिवार रहता है. भाई योगेंद्र भाजपा अछनेरा देहात मंडल का महामंत्री और रवि भाजयुमो का पदाधिकारी है. मेरा भाइयों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी भाइयों के बीच समझौते के लिए बैठकें हो चुकी हैं. पिता के मकान में परिवार के साथ रहता है. पिता ने पूरी जमीन बांट दी है. जिस घर में वह पिता के साथ रहता है. उस पर भी भाइयों की नजर है. पहले भाइयों ने उसकी बांस-बल्ली की दुकान में आग लगा दी थी.
दबाव बनाकर भाई ने कराया मुकदमा : भाजपा नेता योगेंद्र का कहना है कि भाई ओमवीर ने दबाव में केस लिखवाया है. संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. 11 जुलाई को छोटे भाई रवि की शादी थी. इसमें भाई ओमवीर ने हंगामा किया था और मारपीट की थी. तब उसे समझाकर शांत किया था. 14 जुलाई को भी वो दोबारा घर पर आकर गाली गलौज कर रहा था. विरोध किया तो उसने पथराव किया था. इस पर उसे भगाया गया था.
इस बारे में सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में साक्ष्य संकलित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-नकाबपोश युवकों ने की गुंडागर्दी; बाइक सवार को डंडों से पीटा, पीड़ित रो-रोकर लगाता रहा बचाने की गुहार - Ghazipur News