ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, 2 दिसंबर को कवि नगर थाने में गिरफ्तारी देने का ऐलान - AGITATION OF ADVOCATES CONTINUE

2 दिसंबर को चैम्बर नंबर 251 से 500 तक के अधिवक्ता धरनास्थल पर बैठकर विरोध प्रकट करेंगे.

चैम्बर नंबर 251 से चैम्बर नंबर 500 तक के सभी अधिवक्ता करेंगे धरना प्रदर्शन
चैम्बर नंबर 251 से चैम्बर नंबर 500 तक के सभी अधिवक्ता करेंगे धरना प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद का कहना है कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन को मजबूत बनाने और अपनी आवाज को उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बार एसोसिएशन गाजियाबाद की मुताबिक फिलहाल अधिवक्ता हड़ताल पर है और न्यायिक कार्य पूरी तरह से बंद है. अधिवक्ताओं के आंदोलन के दौरान कई अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा FIR भी दर्ज की गई है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद में सोमवार को कवि नगर थाने में अधिवक्ताओं द्वारा गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने दी जानकारी : गाजियाबाद के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा, "सभी अधिवक्ता 4 नवंबर से लगातार अनिश्चितकालीन कलमबन्द हड़ताल कर पूर्ण न्यायिक कार्य से अलग हैं. जिसमें आन्दोलन की अग्रिम रूपरेखा के मुताबिक 2 दिसंबर 2024 को चैम्बर नंबर 251 से चैम्बर नंबर 500 तक के सभी अधिवक्ता धरनास्थल पर बैठकर विरोध प्रकट करेंगे और उनमें से 11 वरिष्ठ अधिवक्तागण क्रमिक अनशन करेंगे. जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत सभी तहसील संघ लौनी, मोदीनगर और तहसील सदर में 2 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकाल रजिस्ट्री का कार्य पूर्णतः बन्द रखने की अपेक्षा की जाती है."

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ने दी रणनीति की जानकारी : "जो अधिवक्ता बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा पारित प्रस्ताव के विरूद्ध पुलिस कमिश्नरेट न्यायालयों में कार्य करते हुए पाये जाते हैं तो उन अधिवक्ता के विरुद्ध बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उनकी सदस्यता 5 वर्ष के लिये रद की जाएगी और उनके विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. 2 दिसंबर 2024 को बार एशोसिएशन गाजियाबाद के सभी अधिवक्ता और सह अधिवक्तागण जिनके विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करायी गयी है. अपने-अपने आधार कार्ड और पहचान पत्र की फोटो प्रतिलिपि साथ लेकर विरोध प्रर्दशन करते हुए मानव श्रखंला बनाकर धरनास्थल से समय 1.00 बजे दोपहर चलकर थाना कविनगर में गिरफ्तारी देगें." - अमित कुमार नेहरा, सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद

बार एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

1. जिला जज गाजियाबाद का ट्रांसफर और निलंबन

2. दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन

3. वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस हों

4. लाठी चार्ज में घायल वकीलों को सहायता राशि दी जाए

5. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं होती हैं तब तक अधिवक्ताओं की हड़ताल और आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ताओं के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 51 अधिवक्ताओं की संघर्ष कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी शामिल संघर्ष समिति का काम आंदोलन के लिए अग्रिम रणनीति तैयार करना होगा.

ये भी पढ़ें :

Ghaziabad में आज काम पर वापस लौटेंगे वकील, लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल स्थगित

गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी, उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार

चैम्बर आवंटन में फर्जीवाड़े को लेकर वकीलों की हड़ताल, कहा- आवंटन निरस्त नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन - Greater Noida Advocates on strike

हाई सिक्योरिटी बैरक में यूट्यूबर एल्विश यादव शिफ्ट, वकीलों की हड़ताल के कारण दाखिल नहीं हुई जमानत अर्जी

गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल, 10 करोड़ का राजस्व प्रभावित

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद का कहना है कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन को मजबूत बनाने और अपनी आवाज को उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बार एसोसिएशन गाजियाबाद की मुताबिक फिलहाल अधिवक्ता हड़ताल पर है और न्यायिक कार्य पूरी तरह से बंद है. अधिवक्ताओं के आंदोलन के दौरान कई अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा FIR भी दर्ज की गई है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद में सोमवार को कवि नगर थाने में अधिवक्ताओं द्वारा गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने दी जानकारी : गाजियाबाद के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा, "सभी अधिवक्ता 4 नवंबर से लगातार अनिश्चितकालीन कलमबन्द हड़ताल कर पूर्ण न्यायिक कार्य से अलग हैं. जिसमें आन्दोलन की अग्रिम रूपरेखा के मुताबिक 2 दिसंबर 2024 को चैम्बर नंबर 251 से चैम्बर नंबर 500 तक के सभी अधिवक्ता धरनास्थल पर बैठकर विरोध प्रकट करेंगे और उनमें से 11 वरिष्ठ अधिवक्तागण क्रमिक अनशन करेंगे. जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत सभी तहसील संघ लौनी, मोदीनगर और तहसील सदर में 2 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकाल रजिस्ट्री का कार्य पूर्णतः बन्द रखने की अपेक्षा की जाती है."

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ने दी रणनीति की जानकारी : "जो अधिवक्ता बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा पारित प्रस्ताव के विरूद्ध पुलिस कमिश्नरेट न्यायालयों में कार्य करते हुए पाये जाते हैं तो उन अधिवक्ता के विरुद्ध बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उनकी सदस्यता 5 वर्ष के लिये रद की जाएगी और उनके विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. 2 दिसंबर 2024 को बार एशोसिएशन गाजियाबाद के सभी अधिवक्ता और सह अधिवक्तागण जिनके विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करायी गयी है. अपने-अपने आधार कार्ड और पहचान पत्र की फोटो प्रतिलिपि साथ लेकर विरोध प्रर्दशन करते हुए मानव श्रखंला बनाकर धरनास्थल से समय 1.00 बजे दोपहर चलकर थाना कविनगर में गिरफ्तारी देगें." - अमित कुमार नेहरा, सचिव बार एसोसिएशन गाजियाबाद

बार एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

1. जिला जज गाजियाबाद का ट्रांसफर और निलंबन

2. दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन

3. वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस हों

4. लाठी चार्ज में घायल वकीलों को सहायता राशि दी जाए

5. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं होती हैं तब तक अधिवक्ताओं की हड़ताल और आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ताओं के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 51 अधिवक्ताओं की संघर्ष कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी शामिल संघर्ष समिति का काम आंदोलन के लिए अग्रिम रणनीति तैयार करना होगा.

ये भी पढ़ें :

Ghaziabad में आज काम पर वापस लौटेंगे वकील, लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल स्थगित

गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी, उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार

चैम्बर आवंटन में फर्जीवाड़े को लेकर वकीलों की हड़ताल, कहा- आवंटन निरस्त नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन - Greater Noida Advocates on strike

हाई सिक्योरिटी बैरक में यूट्यूबर एल्विश यादव शिफ्ट, वकीलों की हड़ताल के कारण दाखिल नहीं हुई जमानत अर्जी

गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल, 10 करोड़ का राजस्व प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.