आगर। वैसे तो अब इंसानों की मौत के बाद लोग मृत्यु भोज का आयोजन बंद कर रहे हैं लेकिन आगर जिले में गांव वालों ने बंदर की मौत के बाद पहले उसका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया और उसके बाद तेरहवीं का आयोजन कर मृत्यु भोज समेत सभी रस्में की गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वानर राज की मौत के बाद मृत्युभोज का आयोजन
आगर जिले के सुसनेर में वानर राज की मौत पर इंसानों जैसी विदाई के साथ-साथ भजन संध्या और तेरहवीं पर मृत्यु भोज का भी आयोजन किया गया. यहां बुधवार को हुई तेरहवीं की रस्म में गांव वालों ने राहगीरों को भी खाना खिलाया. नगर के नवीन बस स्टैंड इलाके में 17 मार्च को एक वानर राज की मौत हो गई थी. जिसकी आत्म शांति के लिए तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
पिंडदान के साथ मुंडन भी करवाया
स्थानीय दुकानदार शंकरलाल और वाहन चालक करण सिंह ने वानर राज का पिंडदान किया और पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपना मुंडन भी करवाया.उसके बाद पगड़ी रस्म का कार्यक्रम आयोजित हुआ फिर शांति भोज करवाया गया.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में करंट से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार देवास में करंट लगने से हुई बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार |
भजन संध्या का भी आयोजन
इसके एक दिन पहले मंगलवार की रात को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में नवीन बस स्टैंड स्थित दुकानदार और ऑटो चालकों ने अपना-अपना सहयोग दिया. जिसमें अन्य दुकानदारों ने भी दान दिया. इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.