आगर मालवा: जिले में पारिवारिक विवाद के चलते गुरुवार को पति और गर्भवती पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके दो दिन पहले मृतक युवक के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी. पति-पत्नी ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को शेयर किया. जिसमे आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया और किसी को परेशान ना करने सहित अन्य कई बात कहीं.
महिला ने ससुराल वालों पर लगाए थे आरोप
जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी रामलाल पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''नलखेड़ा के वार्ड 14 निवासी गर्भवती महिला ने गत दिनों नलखेड़ा थाने पर सास-ससुर और ननंद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था. इसके बाद ससुर ने आत्महत्या कर ली थी. परिवार जन इस घटना का जिम्मेदार बेटे और बहु को बताने लगे. जिससे परेशान होकर दोनों ने भी सुसाइड कर लिया.''
बहू बेटी पर लगे ससुर की मौत के आरोप
गोपाल के दोस्त अजय माली और शैलेंद्र कुशवाह ने बताया कि, ''दोनों ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाकर उनके मोबाइल पर सेंड किए जिसके बाद वीडियो में बताई जगह पर वे लोग उन्हें ढूंढते हुए आगर पहुंचे. उज्जैन रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सुनसान जगह पर दोनो गंभीर अवस्था में मिले जिन्हें आगर जिला हॉस्पिटल लाया गया. युवक की मौत हो चुकी थी और उसकी पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.'' कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
युवक पहले पचोर गया था सुसाइड करने
वीडियो में युवक ने बताया कि, ''इससे पहले वह पचोर में आत्महत्या करने गया था. लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ कर ले आए. वह अपने मृतक पिता के तीसरे में जाना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं हुई. क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नहीं दे रहा था. उसने सबको फोन लगाकर आने के लिए पूछा था लेकिन कोई उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर रहा था. पत्नी अपने पति के साथ मायके ग्राम जोगपुरा से नलखेड़ा ससुर के तीसरे में जाने का कह कर निकली थी. इसी दौरान राधास्वामी सत्संग के समीप सुनसान इलाके में आत्महत्या कर ली.
Also Read: रतलाम में अधिकारी ने आत्महत्या का किया प्रयास, शोषण का लगाया आरोप कटनी में पिता ने की बेटे की हत्या, पत्नी के सीने में उतारी गोली, खुद भी ना बचा और उड गया |
अंतिम ख्वाहिश भी बताई युवक ने
युवक ने वीडियो में कहा की वो दोनों एक साथ अपनी मर्जी से राजी खुशी मर रहे हैं. उनको एक साथ पास-पास दफनाया जाए, यहीं उनकी अंतिम इच्छा है. बता दें कि मृतिका गर्भवती थी. वीडियो में मृतका ने कहा कि, ''वो बहुत परेशान हो चुकी है. ऐसे में अपने बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती. युवती ने अपने भाई का ख्याल रखने की गुजारिश भी की.''