आगर-मालवा: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे. 6 नवंबर को उनके पैतृक गांव नरवल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद का पार्थिव शरीर सैन्य विमान से मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट लाया जा रहा है. पार्थिव शरीर अगले दिन 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे उनके गांव ले जाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वाहन खाई में गिरने से हुए थे घायल
आगर-मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उल्लेखनीय है कि राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. हादसे में 32 वर्षीय नायक बद्रीलाल और सिपाही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपचार के दौरान बद्रीलाल ने दम तोड़ दिया. वह 12 साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके परिवार में मां रुखमाबाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 11 साल का व दूसरा बेटा 8 वर्ष का है.
मालवा के लाल को सादर नमन...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 5, 2024
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल ड्यूटी के दौरान बस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल '63 राष्ट्रीय राइफल' में नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!
दु:ख की इस घड़ी में पूरा… pic.twitter.com/v2G7eDnQQV
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पैरामेडिकल के नियमों में कोई बदलाव नहीं, डिफाल्टर किसानों को भी खाद की सुविधा नहीं रहे मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, पन्ना में ली अंतिम सांस |
डॉ. मोहन यादव ने शहीद के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बद्रीलाल यादव के निधन पर शोक जताया है. डॉ. यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, "असमय काल-कवलित हुए मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में नायक के पद पर पदस्थ बद्रीलाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें व शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुःख सहने की क्षमता दें."