चित्रकूट: जिले में जब यूपी पुलिस के जवान को पत्नी के आत्महत्या की खबर मिली, तो वह यह सदमा बर्दाश नहीं कर पाया. चुनाव ड्यूटी से घर लौटते समय जवान ने तड़के पत्नी की आत्महत्या के एक घंटे बाद खुद भी जान दे दी. मौके पर पहुंचे चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी घटना की जानकारी की. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट के रैपुरा थाने के देवकली गांव में सिपाही मयंक कुमार ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के एक घंटे पहले ही सिपाही की पत्नी ने घर में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद बदहवास मयंक परिजनों से चुनाव ड्यूटी में जाने की बात कह कर घर से निकला. इसके बाद मयंक ने रास्ते में ही कुछ दूरी पर अपनी जान दे दी. उसकी मौत के बाद परिजन बेहाल हो गए.
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिजनौर से प्रथम चरण के चुनाव की ड्यूटी करने के बाद मृतक आरक्षी बीती 21 अप्रैल को अपने गांव देवकली आया था. आज उसको दूसरे चरण के मतदान के लिए नोएडा निकलना था.अर्धरात्रि को हुई इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ए.के सिंह ने कहा, कि आगे की कार्रवाई फील्ड यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. पति-पत्नी दोनों के शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ दी जान, अफेयर को लेकर हो रहा था विवाद - LOVER COUPLE SUICIDE